Ground Report: बीकानेर के लूणकरणसर में देर रात अचानक धंस गई जमीन:200 फीट गहरा गड्‌ढा बना: पेड़-सड़क हो गई दफन

बीकानेर के लूणकरणसर में देर रात अचानक धंस गई जमीन
बीकानेर के लूणकरणसर में देर रात अचानक धंस गई जमीन

राजस्थान के बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील के गाँव सहजरासर की ढाणी में 16 अप्रैल 2024 की रात को सड़क किनारे की जमींन धँसने की घटना सामने आई हैं जब सुबह ग्रामीण जन ने यह घटना देखि तो पुलिस प्रशासन को सुचना दी गई, यहाँ लगभग दो बिगा जमींन 200 फीट निचे धंस चुकीं हैं और इस घटना को 6 दिन से ज्यादा होनें वाले हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

और यह जमींन धीरे धीरे अभी भी धंसती जा रही हैं स्थानीय प्रशासन ने बीते दिनों यहां ड्रोन मंगवाकर उसका पूरा वीडियो शूट कराया है प्रशासन के द्वारा इस इलाके के पास पुलिस गार्ड लगा दिए ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हों |

Advertisement
बीकानेर के लूणकरणसर में देर रात अचानक धंस गई जमीन

जांच के लिए बीकानेर से बुलाए गए थे जियोलॉजी के एक्सपर्ट्स 

इस घटना को 4 दिन बीत जाने के बाद में यहाँ पर यह जमींन क्यों धंसी इसके बारें जानें के लिए जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को बुलाया गया ताकि पता लगाया जाये इस घटना के बाद में स्थानीय लोग काफ़ी डरे हुए हैं यहाँ पर प्रशासन के द्वारा सभी के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं

Advertisement

एसडीएम राजेन्द्र कुमार और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. एसडीएम यह मानते हैं कि लोकसभा चुनाव के इस घटना की शुरुआती एक-दो दिनों तक जांच शुरू नहीं की जा सकी थी. लेकिन अब इस मामले की विस्तृत जांच की पहल शुरू कर दी गई है. इधर जमीन के धंसने के बाद अब गड्ढे के चारों ओर तारबन्दी करवाई गई है. ताकि कोई देखने वाला इसके अंदर न जाए

Advertisement

4 दिन तक क्यों नही आए जियोलॉजी के एक्सपर्ट्स 

जियोलॉजी के एक्सपर्ट्स को इस बात की सुचना मिल चुकी थी लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया जा सका है. हालाँकि एसडीएम राजेन्द्र कुमार ख़ुद पूरे मामले पर नज़र रखे हुए हैं और ज़िला प्रशासन को पूरी घटना से अवगत करवा चुके हैं. अब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इन्डिया की टीम आ कर इस पूरे मामले को देखेगी |

Advertisement

तब ही ज़मीन के धंस जाने का असली कारण पता चल पाएगा. हालाँकि एहतियात के तौर पर धंसी हुई ज़मीन के चारों ओर तारबन्दी करवा दी गई है और पुलिस का पहरा भी बिठा दिया गया है, ताकि कोई अनहोनी ना हो अब जियोलॉजी के एक्सपर्ट्स के द्वारा जाचं जारी हैं लेकिन अभी तक पता नही चला हैं की यह जमीं किस कारण धंसी अब तक धंस रही हैं |

Advertisement

स्थानीय लोग से जानें जमींन के बारें में( बीकानेर के लूणकरणसर में देर रात अचानक धंस गई जमीन)

स्थानीय लोग का कहना है की यह घटना देर रात को हुई थी कई लोगों का कह मानना है की यह कोई आपदा हैं जियोलॉजी के एक्सपर्ट्स के द्वारा अभी तक कोई कारण नही बताया गया हैं लेकिन ग्रामीण जन में अलग अलग बाते हैं की जमीं में निचे पानी के कारण जमींन धंस गई है और कुछ का मानना हैं की यह रेगिस्तानी मिट्टी हैं यहा पर पानी नहीं हो सकता हैं कुछ लोग इसे आस्था से जोड़ रहे हैं की तक की देवी या देव का प्रकोप हैं सभी लोगो के अपने अपने तर्क हैं लेकिन अभी तक इसके सही कारण का पता नही चल पाया हैं |

स्थानीय लोग ने प्रधान मंत्री को जाचं के लिए भेजा पत्र

स्थानीय लोग के द्वारा देश के प्रधान मंत्री जी को इस घटना के बारें में पत्र लिखकर भेजा इस पत्र में ग्रामीण जन ने इस घटना को लेकर वैज्ञानिक तरीके से इस पूरी घटना की जाचं बारीकी से की जाए ताकि भविष्य में कोई जान माल का नुक्सान न हों इस लिए वैज्ञानिक तरीके से जाचं करवाए ताकि आगे अगर ऐसा हादसा होता हैं तो पहले से सभी लोग सचेत रहे |

सहजरासर में लगाई धारा 144

सहजरासर गावं में प्रशासन की और से धारा 144 लगा दी गई है क्यों की जैसे जैसे लोगों को इस घटना के बारे में पता चल रहा हैं काफ़ी दूर दूर से लोग इस जगह को देखे पहुच रहे है यहाँ की फोटो विडियो सोशल मिडिया पर दल रहे हैं इतना तो ठीक हैं पर बीते 2 दिन में एक युवा युवक इस जहां से जमींन धंसी हैं उस 200फिट गहरे खड़े में उतर गया हलाकि कोई अनहोनी होनी हुई प्रशासन से बाहर निकालकर उपर करवाई शुरू कर दी और अब यहाँ पर धारा 144 लगा दी गई जिस से यहाँ पर आमजन का आना मना हैं जोभी धारा 144 को तोड़ेगा उसपर करवाई होगी |

WhatsApp GroupClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top