Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana : हरीयाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2024

Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply 2024,Aapki Beti Hamari Beti Yojana Kya Hai, Aapki Beti Hamari Beti Yojana Ka Labha Kis Kis Ko Milega, Aapki Beti Hamari Beti Yojana Ke Jruri Docoment, हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है,आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,आपकी बेटी हमारी बेटी का लाभ किस -किस को मिलेगा,आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का उदेश्य क्या है,आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2024,Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana, Aapki Beti Hamari Beti, Aapki Beti Hamari Beti Yojana

Table of Contents

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है | Aapki Beti Hamari Beti Yojana

राज्य सरकार द्वारा लडकियों कि शिक्षा को लेकर समय-समय पर नई -नई योजनाओं की शुरुआत कि गयी है। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना को हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा की लडकियों के लिए शुरु की गई है। इस योजना का शुभारम्भ साल  2015 में किया गया था | इस योजना में हरियाणा कि उन सभी लड़कियों को जो 22 जनवरी 2015 को या उससे बाद पैदा होने वाली लडकियो  को ₹21000 रूपये की सरकार की और से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Advertisement
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह राशी लडकियों की उम्र 18 साल होने पर मिलेगी | तथा अगर परिवार में कोई दूसरी बेटी का जन्म होता है तो उसको भी पांच साल तक 5000रूपये  की राशी सरकार द्वारा दी जाएगी | इस योजना का उद्देश्य लड़के और लड़कियों केअनुपात में आने वाले अंतर को कम करना है तथा भ्रूण हत्या जैसे अपराधों को रोकना , तथा लडकियों को उच्च शिक्षा देना है सीधी भषा में बोले तो बेटा और बेटी के बिच का अंतर समाप्त करने के लिए इस योजना की शुरुवात की गई है

Advertisement

Aapki Beti Hamari Beti योजना हमारे लिए क्यों जरुरी है

हम जानते है की आज के युग में लडकियों को लेकर हर दिन अपराधिक मामले सामने आते है तथा लडकियों का शिक्षा का स्तर निचे जा रहा है ,जिससे भूर्ण हत्या जेसे मामले बढ़ते जा रहे है तथा लडको व लडकियों के अनुपात में काफी अंतर देखने को मिलता है इस बात को ध्यान में रखते हुए हरीयाणा सरकार ने आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का शुभाराम किया है ,आज हम आपको इस योजना के बारे में बताने जा रहे है अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारी पूरी पोस्ट को ध्यान से देख ले |

Advertisement

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का उद्देश्य | Aapki Beti Hamari Beti Yojana

Aapki Beti Hmari Beti योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के लड़कों के बराबर लड़कियों को हर हक दिया जाए लड़का और लड़की में कोई भेदभाव ना हो इसलिए इस योजना को शुरू किया गया वर्तमान में हरियाणा में लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से बहुत कम है हरियाणा सरकार की ओर से समय-समय पर इसके लिए योजनाएं चलाई जाती है जिससे कि लड़के और लड़कियों के बीच का अनुपात है उसको कम किया जा सके

Advertisement

इस योजना से समाज के प्रति जो लड़कियों की सोच है कुछ सोच को बदला जाएगा जो इंसान लड़कियों को बहुत समझते हैं या फिर लड़की जन्म में नहीं चाहते हैं अंसारी सोचो को बदलने के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई है सरकार के द्वारा विद्या राशि की सहायता दी जाती है जिससे लड़कियां अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए काम में ले सकती हैं

Advertisement
WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

किसको मिलेगा Aapki Beti Hamari Beti योजना का लाभ

हरियाणा सरकार ने आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ सभी गरीब परिवार के लोग उठा सकते हैं तथा वह परिवार भी उठा सकते हैं जो अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से है। Aapki Beti Humari Beti Yojana का लाभ उठाने के लिए बेटी की माता को गर्भवती होने पर आंगनवाड़ी केंद्र में अपना पंजीकरण करवाना होगा तब जाकर इस योजना का लाभ मिलेगा

आवेदक परिवार में बेटी के जन्म के समय योजना के अनुसार सरकार द्वारा 21000 रूपये आवेदक बालिका के नाम पर LIC में बीमा के तौर पर जमा किया जाएग जरूरत पड़ने पर बालिका 18 वर्ष पूरे होने पर जमा राशि को अपनी आगे की पढ़ाई के लिए निकाल सकेगी इस योजना की खास बात की एक से जयादा बालिका है तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते है

आपकी हमारी बेटी योजना में प्राप्त होने वाला लाभ | Aapki Beti Hamari Beti Yojana

बालिका    आर्थिक सहायता राशी
पहली बेटी के जन्म के समय 21000 रु
दूसरी बेटी के जन्म के समय   5000 रु /प्रति वर्ष पाच साल तक

Aapki Beti Hamari Beti योजना के बारे में जानकारी

आर्टिकलHaryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2024
किस ने लांच कियाहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा की बेटियां
उद्देश्यलड़कियां तथा लड़कों में होने वाले अनुपात को कम करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2024

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए पात्रता | Aapki Beti Hamari Beti Yojana

  • हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी के माता-पिता को हरियाणा का स्थाई(मूल) निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता की पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद होना चाहिए।
  • बेटी अनुसूचित जाति(Sc,St), जनजाति या फिर बीपीएल श्रेणी में होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता को गर्भवती होने पर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी में पंजीकरण करवाना होगा
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
राजस्थान फ्री तारबंदी योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान पालनहार योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान नई वोटर लीस्ट देखने के लिए click hear करे |
राजस्थान किसान दुर्घटना बिमा आवेदन के लिए click hear करे |

ABHB योजना के लिए दस्तावेज | Aapki Beti Hamari Beti Yojana

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का क्या उदेश्य

  1.  आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का मूल उदेश्य लडकियों के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है ताकि समाज में कुछ बदलाव लाया जा सके
  2. योजना के अनुसार गरीब और पिछड़े वर्ग के आवेदन करने वाले परिवारों की बेटियों को जन्म के समय आर्थिक सहायता दी जाएगी जिस से कोई भी बच्ची बीमारी और कुपोषण का शिकार न हो

Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana जरूरी दस्तावेज | Aapki Beti Hamari Beti Yojana

  1. आधार कार्ड
  2. बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  3. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र 

Aapki Beti Hamari Beti Yojana से  लिंगानुपात में क्या फर्क पड़ा है

हम जानते है कि सरकार द्वारा लिंगानुपात की रिपोर्ट जारी की जाती है जिसमे हम देखते है कि लडको व लडकियों के अनुपात में कितना अंतर होता है इस अनुपात की लिस्ट में हमारा राज्य हरियाणा भी आता है हम सब जानते है कि लडकियों को हर क्षेत्र में कम माना जाता है ऐसे में इस योजना को शुरू किया गया हैव इस योजना के माध्यम से इन सभी अंतर को कम किया जा सके तथा लडकियों को हर योजना का लाभ देकर उन को भी आगे लाया जा सके और अनुपात में सुधार किया जा सके |

  1. बेटियों को बेटो से कम समझना व लडको को ज्यादा बढ़ावा देना |
  2. भूर्ण हत्या पर रोक लगाना |
  3. लिंग में असमानता दिखाना |
  4. समाज में चल रहे (दहेज प्रथा )को बंध करना और शिक्षा में लडकियों को भी लडको के बराबर मोका देना |
  5. असमानता को खत्म करना |
राजस्थान फ्री तारबंदी योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान पालनहार योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान नई वोटर लीस्ट देखने के लिए click hear करे |
राजस्थान किसान दुर्घटना बिमा आवेदन के लिए click hear करे |

ABHB ऑनलाइन आवेदन केसे करे :

  1. महिला एव बल विकास विभाग की offical वेबसाइट पर जाकर देख सकते है
  2. उसके बाद जब आप उस वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा
  3. उसके बाद उसमे स्कीम टैब के बटन पर क्लीक करना होगा
  4. फिर स्कीम टैब पर क्लिक करने पर आगे स्कीम चाइल्ड नाम से पेज open होगा
  5. उसके बाद आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की लिंक आप के सामने आएगी उस पर क्लीक करना है
  6. इसके बाद क्लिक हेयर फॉर फर्थर डिटेल्सके लिंक पर क्लिक करना होगा
  7. उसके बाद ABHB योजनां की लिंक पर क्लीक करना होगा
  8. फिर अगर आपके सामने फॉर्म खुलकर सामने आएगा
  9. उसके बाद उस फॉर्म का आप print निकालकर उसमे जरूरी सुचना को ध्यान पूरक भरना है
  10. जब आप फॉर्म को पूरी तरह से सही भर लेते है तो उस फॉर्म को अपने पास की आंगनबाड़ी या उप सवास्थय केंद्र में जमा करा देना है

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑनलाइन स्टेटस चेक | Aapki Beti Hamari Beti Yojana

  • सबसे पहले आपको आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा
  • वेबसाइट पर क्लिक करते आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा
  • उसके बाद आपको साइड में एक ऑप्शन दिखाई देगा एप्लीकेशन ट्रेक ऑनलाइन उस पर आपको क्लिक कर देना
  • अब आपके सामने एक नया पीस ओपन हो जाएगा अब आपको यहां पर बना डिपार्टमेंट और अपनी सर्विस को सिलेक्ट कर लेना है
  • अब आपको अपनी रिफरेंस आईडी या एप्लीकेशन आईडी आपको यहां पर इंटर करनी है
  • उसके बाद में आपको गेट स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का पूरा स्टेटस जानकारी खुलकर आ जाएगी आप यहां अपनी सारी जानकारी चेक कर सकते हैं

 ABHB योजना हेल्पलाइन नंबर | Aapki Beti Hamari Beti Yojana

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी निचे दिए गये ईमेल और हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त कर सकते है यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

  • Helpline Number- 18002000023
  • Email Id- haryana@gov.in

FAQs आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q .1 आपकी बेटी हमारी बेटी योजना कब से शुरु हुयी ?

इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा 22 जनवरी 2015 से की गयी थी |

Q .2 आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ किस -किस को मिलेगा?

हरियाणा सरकार के अनुसार इस का लाभ 22 जनवरी 2015 या उससे बाद जन्म लेने वाली लडकियों को मिलेगा |

Q .3  आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में कितनी राशी मिलती है ?

सरकार द्वारा इस योजना में पहली बेटी के जन्म पर 21000रूपयेदूसरी बेटी होती है तो 5000रूपये की राशी प्रति वर्ष 5 साल मिलती है|

Q .4 ABHB योजना का सँचालन किस विभाग द्वारा किया जाता है ?

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है

Scroll to Top