Apna Khet Apna Kaam Yojana 2024 : अपना खेत अपना काम योजना का लाभ अब ओबीसी व सामान्य वर्ग को भी मिलेगा

राजस्थान में शुरू ‘अपना खेत अपना काम’ योजना :-राजस्थान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अपना खेत अपना काम योजना शुरू की गई है इस योजना से किसानों के खेतों में भूमि सुधार लघु सिंचाई कृषि भूमि पूजन संरक्षण कार्य करवाया जा सकता है आधिकारिक सूत्रों का मन तो अपना खेत अपना काम योजना को शुरू इसलिए किया गया है |

Apna Khet Apna Kaam Yojana
Apna Khet Apna Kaam Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ताकि कमजोर वर्ग के किसानों के खेतों पर कृषि सुधार के कम से होने वाली आमदनी को स्थाई रूप से बढ़ाना कृषि आधारित गतिविधियों से संबंधित आजीविका वाले समस्त बीपीएल परिवार अनुसूचित जनजाति जनजाति के परिवारों के खेतों में भूमि सुधार लाना सिंचाई व्यवस्था सुधारना वह मनरेगा के तहत कार्य करने के निर्देश देना सरकार द्वारा इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य व्यक्तियों को अपने ग्राम पंचायत में लक्षित समूह के सर्वेक्षण में अपने परिवार के खेत और जमीन पर करवाए जाने वाले कम को दर्द करवाना होगा |

Advertisement

प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समाज में देखरेख में शुरू की जा चुकी है आपको इस लेख में अपना खेत अपना काम योजना फॉर्म 2024 PDF और अपना खेत अपना काम व्यक्तिगत कार्य हेतु आवेदन प्रपत्र PDF कैसे भरें से जुडी जानकारी को दिया गया है |

Advertisement
राजस्थान विधवा पेंशन योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान पालनहार योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान नई वोटर लीस्ट देखने के लिए click hear करे |
राजस्थान किसान दुर्घटना बिमा आवेदन के लिए click hear करे |

Apna Khet Apna Kam Application Form

राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना अपना खेत अपना काम कमजोर वर्ग के किसानों को खेतों पर कृषि सुधार के काम को बढ़ावा देने और उनकी आमदनी को स्थाई रूप से बढ़ाने के लिए शुरू की गई है मुख्यमंत्री गहलोत विचार के अनुसार इस योजना के प्रथम चरण में कृषि आधारित गतिविधियों से संबंधित आजीविका वाले जो बीपीएल परिवार हैं |

Advertisement

और अनुसूचित जाति और जनजाति के परिवारों को खेतों में सुधार और सिंचाई व्यवस्था में सुधार संबंधित कार्य मनरेगा के तहत करवाए जाएंगे किसानों के द्वारा पहले मनरेगा योजना में खेत के काम के अलावा जो मनरेगा का काम होता था वह करवाया जाता था लेकिन सरकार के द्वारा अब किस से उसके खेत में एक काम करवा कर उसको आर्थिक सहायता भी दी जाएगी |

Advertisement

अपना खेत अपना काम योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को अपनी ग्राम पंचायत में लक्षित समूह के सर्वेक्षण में अपना परिवार के खेत और जमीन पर करने वाले काम का ब्यौरा दर्ज करवाना होगा इस प्रक्रिया को ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर और जिला कार्यक्रम समन्वय के देखरेख में किया जाएगा आपको अपना खेत अपना काम योजना के लिए आवेदन करने के लिए इसका एक पीडीएफ फॉर्म चाहिए होगा जिसका लिंक आपको हमारे इस आर्टिकल में नीचे उपलब्ध कराया गया है |

Advertisement

Apna Khet Apna Kaam Yojana Pdf Form

अपना खेत अपना काम योजना क्या है | Apna Khet Apna Kaam Yojana

महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 के तहत पात्र लाभार्थियों के व्यक्तिगत लाभ के कार्य अपना खेत अपना काम योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं सरकार चाहती है कि किसान पहले जो नरेगा का काम खेत से बाहर करता था अब वह वही टाइम और समय अपने खेत में दे और खेत में कम करें |

जिससे कि इसकी पैदावार बढ़ प्रत्येक जॉब कार्ड धारी परिवार को 3 लाख तक की सीमा में व्यक्तिगत लाभ का अनुमानित कार्य स्वीकृत किया गया है अगर हम नीचे आम भाषा में समझे तो सरकार के द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना के तहत पहले किसानों से जो गांव का अलग काम होता था वह करवाया जाता था नेट के द्वारा लेकिन अब सरकार वही टाइम खेत में देने के लिए किसानों को प्रोत्साहन कर रही है |

Rajasthan Apna Khet Apna Kam Highlight 2024

योजना का नामअपना खेत अपना काम योजना
आवेदन करने का प्रकारऑफलाइन
किसके द्वारा शुरू की गई हैराजस्थान सरकार के द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के समस्त नागरिक
अपडेट2024

अपना खेत अपना काम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Apna Khet Apna Kaam Yojana

अपना खेत अपना काम योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से कुछ दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं जो कि निम्न प्रकार है |

  • जॉब कार्ड की फोटोकॉपी |
  • पात्रता का प्रमाण पत्र |
  • अनुसूचित जाति जनजाति बीपीएल अन्य की फोटो कॉपी |
  • जमीन की जमाबंदी की नकल और ऑनलाइन नक्शा निकला हुआ प्रिंट |
  • राशन कार्ड |
  • बैंक पासबुक |
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी |
  • प्रस्तावित कार्य स्थल का कार्य प्रारंभ करने से पूर्व प्रार्थी साथ फोटो |
  • वर्मीकम्पोस्ट / खेत में मिट्टी डालने हेतु कृषि पर्यवेक्षक का प्रमाण-पत्र |
  • पशु विश्राम घर आवासीय भूमि में निर्मित करवाने एवं भूमि का पट्टा न होने की दशा में निवास साक्ष्य के रूप में बिजली का बिल / भूमि का विक्रय विलेख /  राशनकार्ड आदि की फोटो प्रति |

राजस्थान सरकार के द्वारा बताए गए यह दस्तावेज जिस व्यक्ति के पास है वह व्यक्ति अपना खेत अपना काम योजना के लिए आवेदन कर सकता है |

अपना खेत अपना काम योजना में आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है | Apna Khet Apna Kaam Yojana

राजस्थान सरकार की ओर से कोई भी सरकारी योजना चालू करने से पहले सरकार उसे योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित करती है इन पत्रताओं को पूरा करने वाला व्यक्ति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है इसी प्रकार राजस्थान सरकार ने अपना खेत अपना काम योजना के लिए भी कुछ पत्रताएं रखी है जो कि निम्न प्रकार है |

  • आवेदन करने वाले आवेदक के नाम पर खुद की जमीन होनी जरूरी है और वह जहां से आवेदन कर रहा है वह जमीन इस इलाके में होनी जरूरी है इसी के साथ आवेदन करने वाला जॉब कार्ड का मुखिया भी होना चाहिए |
  • अपना खेत अपना काम योजना में व्यक्ति का नाम तभी शामिल किया जाएगा तब व्यक्ति द्वारा पहले से मनरेगा योजना के तहत काम किया गया हो और उसका पेमेंट पहले आया हुआ हो इसी के आधार पर व्यक्ति का चयन किया जाएगा |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने खेत में करने वाले काम के बारे में कलेक्टर महोदय को पूरी जानकारी देनी होगी |

अपना खेत अपना काम योजना के अंतर्गत कौन-कौन से लाभार्थी वर्ग है | Apna Khet Apna Kaam Yojana

महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत अपना खेत अपना काम योजना को शुरू किया गया है इस योजना के निम्न लाभ हैं जो की सरकार के द्वारा नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं |

  • अनुसूचित जाति |
  • अनुसूचित जनजाति |
  • घुमन्तु जनजाति |
  • अधिसूचना में से निकाली गई जनजातियां |
  • गरीबी रेखा से नीचे अन्य कुटुम्ब |
  • महिला प्रधान वाले कुटुम्ब |
  • शारीरिक रूप से विकलांग प्रधान वाले कुटुम्ब |
  • भूमि सुधारों के फायदाग्राही |
  • इन्दिरा आवास योजना के अधीन फायदाग्राही |
  • अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पारम्परिक वनवासी (वन अधिकार मान्यता) अधिनियम 2006 (2007 का 2) के अधीन फायदाग्राही |

राजस्थान सरकार के द्वारा अपना खेत अपना योजना के तहत इन सभी वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाता है इन लोगों के पास सरकार की ओर से मांगी गई पात्रता अगर है तो सबसे पहले इन्हीं लोगों को लाभ दिया जाता है जो कि इस वर्ग में आते हैं |

अपना खेत अपना काम योजना के लाभ | Apna Khet Apna Kaam Yojana

राजस्थान सरकार के द्वारा जो इस योजना के लिए पत्र है उनको निम्न प्रकार के लाभ सरकार के द्वारा प्रदान किए जाते हैं मनरेगा में काम करने वाले किसानों को यह बहुत बड़ा तोहफा है सरकार की ओर से |

  • सरकार के द्वारा जो समय आप मनरेगा योजना में काम करने में लगते थे उसे समय को सरकार के द्वारा अब आपके अपने खेत में काम करने के लिए इस योजना को लागू किया गया है इस योजना में आपको अपने खेत में काम करना है इसके बदले सरकार आपको मनरेगा का वेतन देगी |
  • अपना खेत अपना काम योजना के तहत आपको भूमि समतलीकरण छोटे बंद तलाई में उपजाऊ मिट्टी लाकर अपने खेत में डालनी है जिस भूमि की उपजाऊ क्षमता बढ़े और किस की पैदावार स्थाई रूप से बढ़ने लगे |
  • खेत के चारों ओर वृक्षारोपण करना होगा अपने पशुओं के लिए चारा उत्पादन करना होगा पौधों का रखरखाव और उनमें पानी डालना समय-समय पर करना होगा जब तक वह बड़े नहीं हो जाते उनका ध्यान रखना होगा |
  • अपने खेत में पशुओं के द्वारा जो खाद किस को मिलती है उसे खाद को अपने खेत में डालना |
  • कच्ची डोर बनाने का कार्य करना तथा कच्चे दरों को पक्का बनाने का कार्य फॉर्म और डिग्गी बनाना टैंक बनाना जल हज बनाना स्थान पर गहरा नल को अधिकारी करना |
  • आपके इलाके में जिस प्रकार का पानी है उसी प्रकार के पानी में रहने वाले मछलियों के हिसाब से मछली पालन को बढ़ावा देना
  • इंदिरा राज्य आवास योजना के अंतर्गत 90 कुशल श्रमिक की राशि ऊपर वर्णित 3 लाख की राशि तक अतिरिक्त दे है |
  • बकरी फार्म खोलना सूअर पालन करना पशुओं को आश्चर्य देना पशुधन संवर्धन कार्यों को बढ़ावा देना यह सब आप इस योजना के तहत कर सकते हैं और इस योजना के तहत यह सब काम करने के लिए सरकार की ओर से आपको नरेगा का वेतन दिया जाएगा |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान पालनहार योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान नई वोटर लीस्ट देखने के लिए click hear करे |
राजस्थान किसान दुर्घटना बिमा आवेदन के लिए click hear करे |

अपना खेत अपना काम योजना का फॉर्म कैसे भरें | Apna Khet Apna Kaam Yojana

  • अपना खेत अपना काम योजना का फॉर्म भरने के लिए निम्न प्रकार से आपको हमारे द्वारा दी गई गाइडलाइन को फॉलो करना है
  • सबसे पहले आपको हमारे आर्टिकल में एक लिंक उपलब्ध कराया गया है उसे लिंक पर क्लिक करके आपको अपना खेत अपना काम योजना का फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर लेना है |
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद में आपको इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है और इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है |
  • पूरी जानकारी भरने के बाद में ऊपर हमारे आर्टिकल में आवश्यक दस्तावेज बताए गए हैं वह दस्तावेज की एक-एक फोटोकॉपी को आपको इसके साथ जोड़ देना है |
  • इसके बाद में आपको एक बार फिर से इस फॉर्म की जांच कर लेनी है और हर एक फोटो कॉपी पर किस के हस्ताक्षर या फिर अंगूठे का निशान लगा देना |
  • इसके बाद में आपको अपने ग्राम पंचायत या पंचायत समिति कार्यालय में ले जाकर इस फॉर्म को जमा करवा देना है |
  • इस प्रकार आप अपना खेत अपना काम योजना का फॉर्म भर सकते हैं |

अपना खेत अपना काम योजना | Apna Khet Apna Kaam Yojana

आपको इस लेख में अपना खेत अपना काम योजना फॉर्म 2024 PDF Download, अपना खेत अपना काम व्यक्तिगत कार्य हेतु आवेदन प्रपत्र PDF, Apna Khet Apna Kam Application Form PDF Rajasthan, अपना गांव अपना काम योजना फॉर्म PDF, अपना खेत अपना काम योजना फॉर्म 2024 PDF, हैं

अपना खेत अपना काम योजना फॉर्म 2024 PDF In Hindi, Apna khet apna kam Yojana Form PDF, अपना गांव अपना काम योजना का फॉर्म कैसे भरें, Apna khet apna kam Yojana Form से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से अपना खेत अपना काम योजना में आवेदन कर सकते है |

1 thought on “Apna Khet Apna Kaam Yojana 2024 : अपना खेत अपना काम योजना का लाभ अब ओबीसी व सामान्य वर्ग को भी मिलेगा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top