Bihar Board 12th Result Date 2024 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट इस दिन आएगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र हैं और आप अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट एग्जाम के 1 महीने के बाद जारी कर दिया जाता है बोर्ड के द्वारा यह बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाता है आपको बता दूं कि आपका जो एग्जाम फरवरी माह में स्टार्ट हुआ था उनका रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा बिहार बोर्ड के द्वारा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा

Advertisement
Bihar Board 12th Result Date
Bihar Board 12th Result Date

बिहार बोर्ड के द्वारा रोल नंबर से रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है तथा रोल नंबर के द्वारा अधिकार की वेबसाइट पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं लेकिन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट जारी करने के बाद सभी विद्यार्थी एक साथ अपना रिजल्ट चेक करते हैं इस कारण से काम नहीं करती है इस समस्या के लिए बोर्ड के द्वारा एसएमएस रिजल्ट चेक करने की सुविधा जारी की है SMS रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में नीचे बताई गई है

Advertisement

Table of Contents

Bihar Board Class 12th Result Date 2024

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट का इंतजार बड़ी बेसब्री से क्योंकि छात्रों को पूरे साल की मेहनत का परिणाम देखने को मिलेगा सभी छात्र छात्राओं को अपने रिजल्ट को लेकर बहुत सारे सवाल मन में चल रहे हैं हम आपको बता दें कि रिजल्ट को ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा हम आपके रिजल्ट की अच्छी कामना करते हैं अगर आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं

Advertisement

तो बोर्ड की अधिकारी की वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिसका लिंक आपको आर्टिकल के अंदर मिल जाएगा रोल नंबर से रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से सबसे आसान प्रक्रिया है तथा जिन बच्चों को रोल नंबर से रिजल्ट निकालना नहीं आता है वह एसएमएस से रिजल्ट निकल सकते हैं एसएमएस से रिजल्ट निकालने की पूरी प्रक्रिया हिंदी में नीचे आसान भाषा में समझाई गई है

Advertisement

तथा बोर्ड वेबसाइट के अलावा दो अन्य वेबसाइटों पर बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को प्रकाशित किया जाता है उनका लिंक भी आर्टिकल में आपको उपलब्ध करवाया गया है तथा आपसे अनुरोध है कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप चैनल से जुड़ जाए ताकि रिजल्ट आते ही आपको अपडेट मिल सके.

Advertisement

Bihar Board 12th Result 2024 Overview

Name Of the BoardBihar School Examination Board, Patna
Name Of ArticleBihar Board 12th Result 2024
Subject of ArticleBihar board 12th Result Kab Aayega 2024
Type of ArticleResult
Live Status Of ResultReleased and Live to Check Now
Expected Date of Bihar board 10th Result Date 2024March End Week
12th Exam Starts On15th Feb, 2024 to 23nd Feb, 2024
Exam Held In2 Shifts
Mode of ExamOffline
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी 2024 : Bihar Board 12th Result Date

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह के अंदर जारी करने की संभावना है हालांकि बोर्ड के द्वारा अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल तरीका अनाउंसमेंट नहीं किया गया है बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा जिसका लिंक आपको आर्टिकल के अंदर उपलब्ध करवाया गया है बिहार बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी करने की संभावना है

बिहार शिक्षा विभाग ने बताया है कि मार्च महीने में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा परीक्षा समाप्त होने के पश्चात 1 महीने के बाद परिणाम को जारी किया जाता है आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं जिन बच्चों को ऑनलाइन रिजल्ट चेक करना नहीं आता है वह कृपया नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़कर अपना रिजल्ट निकल सकते हैं तथा अगर आपको फिर भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारे टीम से कांटेक्ट करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं

Bihar Board Class 12th Result Kaise Check Kare

अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थी है आपका रिजल्ट जारी हो चुका है और आप अपना रिजल्ट रोल नंबर से चेक करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को नीचे दी की प्रक्रिया को पूरा पढ़ कर अपना रिजल्ट रोल नंबर से चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको bihar बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा.
  • अब आपके सामने बोर्ड की अधिकारी की वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद में आपको होम पेज पर रिजल्ट का एक ऑप्शन दिखाई देगा.
  • उसे ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको अपनी कक्षा सेलेक्ट कर लेनी है.
  • इसके बाद में आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना रोल नंबर या फिर नाम को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद अगर आप नाम से रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो आपको नाम के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना और अपने पिताजी का नाम इंटर कर देना है.
  • अगर आप रोल नंबर से रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो बॉक्स में आपको रोल नंबर लगा देना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आप जिस डिवाइस से रिजल्ट चेक करें उसकी स्क्रीन पर आपको अपना रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.
  • आप अपना रिजल्ट अच्छी तरीके से चेक करने के बाद में इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं.

दोस्तों अगर अब भी आपको रिजल्ट निकलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारे टीम से कांटेक्ट करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं.

Bihar Board 12th Result 2024 Dates in Hindi

कार्यक्रमतिथि
BSEB class 12 Exam Date 202415 to 23 February 2024
Bihar Board 12th Result 2024 DateMarch-April 2024
BSEB 12th Scrutiny Application DateMarch-April 2024
BSEB 12th Compartment-Special Exam Application DateMarch-April 2024
Bihar 12th Compartment Exam DatesApril-May 2024
Bihar Board Compartment Exam Result 2024 DateMay-June 2024

बिहार बोर्ड रिजल्ट पिछले वर्षों के रुझान

वर्षतारीखसमय
2023मार्च 21शाम के 2:30
202216 मार्च3: 27 बजे
202126 मार्चदोपहर 3 बजे
202024 मार्चशाम 7 बजे
201930 मार्चदोपहर 3:15 बजे
20186 जूनशाम 4 बजे
201730 मईसुबह 11 बजे
201628 मईदोपहर 3 बजे
201520 जूनदोपहर 3 बजे

Bihar Board 12th Exam Date 2024

Exam Dateपहली पारी (सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक)दूसरी पारी (2 बजे से शाम 5:15 बजे तक)
1 फरवरी 2024119 – जीव विज्ञान (आई.एस.सी.)320 – दर्शनशास्त्र326 – अर्थशास्त्र (आई.ए)219 – अर्थशास्त्र
2 फरवरी 2024121 – गणित (आई.एस.सी.)327 – गणित322 – राजनीतिक शास्त्र (आई.ए)402 – फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल)
3 फरवरी 2024117 – भौतिकी (आई.एससी)323 – भूगोल (आई.ए)217 – बिजनेस स्टडिज (आई.कॉम )
5 फरवरी 2024105/124 – अंग्रेजी (आई.एससी)205/223 – अंग्रेजी (आई.कॉम)306/331 – हिन्दी (आई.ए)401- हिन्दी (वोकेशनल)
6 फरवरी 2024118 – रसायन विज्ञान (आई.एससी)305/330 – इंग्लिश (आई.ए)403 – इंग्लिश (वोकेशनल)
7 फरवरी 2024106/125 – हिंदी (आई.एससी)206/224 – हिंदी (आई.कॉम)321 – इतिहास (आई.ए)120 – कृषि (आई.एससी)इलेक्टिव सबजेक्ट ट्रेड पेपर 1 (404 से 430)
8 फरवरी 2024107- उर्दू, 108- मैथिली, 109- संस्कृत, 110- प्राकृत, 111- मगही, 112- भोजपुरी, 113- अरबी, 114- पर्शियन, 115- पाली, 116- बांग्ला (आई.एससी)207- उर्दू, 208- मैथिली, 209- संस्कृत, 210- प्राकृत, 211- मगही, 212- भोजपुरी, 213- अरबिक, 214- पर्शियन, 215- पाली, 216- बांग्ला (आई.कॉम)307- उर्दू, 308- मैथिली, 309- संस्कृत, 310- प्राकृत, 311- मगही, 312- भोजपुरी, 313- अरबिक, 314- पर्शियन, 315- पाली, 316- बांग्ला (आई.ए)503- उर्दू, 504- मैथिली, 505- संस्कृत, 506- प्राकृत, 507- मगही, 508- भोजपुरी, 509- अरबिक, 510- पर्शियन, 511- पाली, 512- बांग्ला (वोकेशनल)324 – मनोविज्ञान (आई.ए)218 – उद्यमिता (आई.कॉम)
9 फरवरी 2024318 – संगीत (आई.ए)319 – गृह विज्ञान (आई.ए)वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर – II [उपकोड 431 से 457 तक] (वोकेशनल)
10 फरवरी 2024325 – समाजशास्त्र (आई.ए)220 – लेखांकन (आई.कॉम)136 – सिक्योरिटी, 137-ब्यूटिशियन, 138- टूरिज़म, 139- रीटेल मैनेजमेंट, 140- ऑटो मोबाइल, 141- इलेक्ट्रॉनिक्स एच/डबल्यू, 142- ब्यूटी एंड वेलनेस, 143- संचार, 144- आईटी/आईटीएस (आई.एससी)235 – सिक्योरिटी, 236-ब्यूटिशियन, 237- टूरिज़म, 238- रीटेल मैनेजमेंट, 239- ऑटो मोबाइल, 240- इलेक्ट्रॉनिक्स एच/डबल्यू, 241- ब्यूटी एंड वेलनेस, 242- संचार, 243- आईटी/आईटीएस (आई.कॉम)342 – सिक्योरिटी, 343-ब्यूटिशियन, 344- टूरिज़म, 345- रीटेल मैनेजमेंट, 346- ऑटो मोबाइल, 347- इलेक्ट्रॉनिक्स एच/डबल्यू, 348- ब्यूटी एंड वेलनेस, 349- संचार, 350- आईटी/आईटीएस (आई.ए)
12 फरवरी 2024126- उर्दू, 127- मैथिलि, 128- संस्कृत, 129- प्राकृत, 130- मगही, 131- भोजपुरी, 132- अरबी, 133- फ़ारसी, 134- पाली, 135- बांग्ला (आई.एससी)225- उर्दू, 226- मैथिलि, 227- संस्कृत, 228- प्राकृत, 229- मगही, 230- भोजपुरी, 231- अरबिक, 232- पर्शियन, 233- पाली, 234- बांग्ला (आई.कॉम)332- उर्दू, 333- मैथिलि, 334- संस्कृत, 335- प्राकृत, 336- मगही, 337- भोजपुरी, 338- अरबिक, 339- पर्शियन, 340- पाली, 341- बांग्ला (आई.ए)122 – कम्प्यूटर साइंस, 123- मल्टी मीडिया और वेब. टेक. (आई.एससी)221 – कम्प्यूटर साइंस, 222- मल्टी मीडिया और वेब. टेक. (आई.कॉम)317 – योग और शारीरिक शिक्षा, 328- कंप्यूटर विज्ञान 329- मल्टी मीडिया और वेब. टेक. (आई.ए)485 – भौतिकी, 486 – रसायन विज्ञान, 487 – जीव विज्ञान, 488 – गणित, 489 – कृषि, 490 – व्यवसायअध्ययन, 491 – लेखांकन, 492 – उद्यमिता, 493 – इतिहास, 494 – राजनीति विज्ञान, 495 – समाजशास्त्र, 496 – अर्थशास्त्र, 497 – मनोविज्ञान, 498 – गृह विज्ञान, 499 – भूगोल, 500 – संगीत, 501 – दर्शनशास्त्र, 502 – योग और शारीरिक शिक्षा (वोकेशनल)

बिहार बोर्ड 12th आर्ट्स रिजल्ट कैसे चेक करें : How to check Bihar Board 12th Arts Result

अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट विषय के विद्यार्थी हैं और आप अपनी परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की सबसे पहले बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस का परिणाम जारी होगा उसके बाद बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम बोर्ड के द्वारा जारी किया जाएगा यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है आधिकारिक वेबसाइट का लिंक आपको आर्टिकल में दिया गया है

बोर्ड के द्वारा 12वीं साइंस आर्ट्स एंड कॉमर्स का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाता है 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट बोर्ड के द्वारा अप्रैल के फर्स्ट सप्ताह के अंदर जारी किया जाता है जिसे आप रोल नंबर लगाकर आसानी से चेक कर सकते हैं अगर आपको रोल नंबर से रिजल्ट निकलने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमारी टीम से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट चेक कैसे करें : How to check Bihar Board 12th Science Result

अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस के विद्यार्थी हैं और आपकी परीक्षा पूरी हो चुकी है और आप भी अपने रिजल्ट के इंतजार में बैठे हैं तो हम आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा 12वीं साइंस का रिजल्ट मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह के अंदर जारी करने की संभावना है क्योंकि पिछले साल 2023 में बिहार बोर्ड के द्वारा 12वीं रिजल्ट को 21 मार्च 2023 को जारी कर दिया था पिछले साल के हिसाब से इस बार भी बोर्ड मार्च के अंतिम सप्ताह तक साइंस सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी करने वाला है

अगर आपको रिजल्ट चेक करना नहीं आता है तो आर्टिकल में बताएगी भीम से आप अपना रिजल्ट निकल सकते हैं नाम से रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया बोर्ड के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है तथा साथ में एसएमएस से रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया भी बोर्ड के द्वारा शुरू की गई है जिसकी सहायता से आप अपना रिजल्ट तुरंत निकाल सकते हैं

Bihar Board 12th Result 2024
Bihar Board 12th Result 2024

बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट कैसे चेक करें : How to check Bihar Board 12th Commerce Result

अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और आप परीक्षा पूरी होने के पश्चात अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपके सौंदर्य भविष्य की कामना करते हैं बोर्ड के द्वारा कॉमर्स विषय का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल के फर्स्ट सप्ताह के अंदर जारी करने की संभावना है बोर्ड के द्वारा अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल तारीख अनाउंस नहीं की गई है

जैसे ही बोर्ड के द्वारा कोई नया नोटिफिकेशन जारी किया जाता है तो आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी तो कृपया आप हमारे व्हाट्सएप के अंदर तथा टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाए ताकि जैसे रिजल्ट जारी किया जाता है आप सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक कर सकें.

Note:-अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हैं और आपको रिजल्ट निकलने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो हमारे आर्टिकल में नीचे बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं जहां से आप अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं या फिर आप हमारी टीम से कांटेक्ट करके अपने रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप चैनल से जुड़ जाना है

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट SMS से कैसे निकाले : How to get Bihar Board 12th result through SMS

अगर आप अपना रिजल्ट रोल नंबर से देखने में असमर्थ हैं तो आप अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से देख सकते हैं आर्टिकल में आपको नीचे है एसएमएस से रिजल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझे और अपना रिजल्ट देखें,

  • मोबाइल फोन पर SMS एप्लिकेशन पर जाएं।
  • दिए गए प्रारूप में एक संदेश टाइप करें: BIHAR10 <स्पेस>रोल-नंबर या BIHAR12 रोल-नंबर।
  • संदेश को 56263 पर भेजें।
  • बोर्ड बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2024 को उसी नंबर पर भेजेगा।
  • तो इस प्रकार आप मोबाइल फोन में एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं |

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का विवरण

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 मार्कशीट में छात्र और मार्कशीट पर उसके अंकों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होती है। नीचे बीएसईबी 12वीं परिणाम 2024 मार्कशीट पर लिखे विवरण देखें:

  • उम्मीदवार का नाम.
  • रोल नंबर.
  • परीक्षा का नाम.
  • विषयों.
  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक.
  • न्यूनतम और अधिकतम अंक.
  • अभ्यर्थी की उत्तीर्ण स्थिति.
  • प्रतिशत/ग्रेड.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट मोबाइल से कैसे चेक करें

अगर आप मोबाइल फोन से बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो आप एक एंड्राइड मोबाइल फोन से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिसकी जानकारी आपको आर्टिकल में नीचे दी गई है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें और मोबाइल फोन से रिजल्ट निकालें,

  • सबसे पहले आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन होना जरूरी है.
  • फिर आपको अपने डिवाइस में गूगल ऐप में जाना है.
  • फिर आपको बिहार बोर्ड कक्षा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने ऑफिशल वेबसाइट का इंटरफेस खुलकर आ जाएगा.
  • फिर आपको होम पेज में Bihar Board Result 2024 Link दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • फिर आपको नए पेज में अपना रोल नंबर दर्ज कर देना है.
  • उसके बाद आपको नीचे सबमिट का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है.
  • फिर आपके सामने आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

बिहार बोर्ड रिजल्ट के आँकड़े 

यहां बीएसईबी 12वीं परीक्षा के पिछले पांच वर्षों में छात्रों का प्रदर्शन देखें। नीचे दी गई तालिका में परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके कुल उत्तीर्ण प्रतिशत का डेटा शामिल है:

वर्षछात्र उपस्थित हुएकुल मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत
202313,04,58683.70%
202213,45,93980.15%
202113,40,26778.04
2020120483480.44
2019131538279.76

बिहार बोर्ड कक्षा 12th का रिजल्ट नाम से कैसे चेक करें

अगर आप अपना रिजल्ट नाम से चेक करना चाहते हैं अगर आपके रोल नंबर याद नहीं है या फिर आप के एडमिट कार्ड कहीं खो गया है तो आप नाम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है तो आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ ले और नाम से रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं उसकी जानकारी प्राप्त कर ले

  • सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर http://bsebresult.biharboardonline.com जाना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने बिहार बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट होम पेज खोलकर आएगा.
  • उस होमपेज में आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.
  • फिर आपको बिहार बोर्ड के इस होमपेज में रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने बिहार के जितने भी रिजल्ट हैं उनकी सूची दिखाई देगी.
  • फिर आपको बोर्ड कक्षा रिजल्ट पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा नाम से रिजल्ट चेक और रोल नंबर से रिजल्ट चाहे उनमें से आपको नाम से रिजल्ट है कि ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है.
  • फिर उसके बाद आपको अपना नाम उस में डाल देना है अपना नाम डालने के बाद आपको अपने पिता का नाम डालना है.
  • फिर आपको नीचे Submit का ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करना है.
  • उसके बाद आपकी होम स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.
  • तो इस प्रकार आप बिहार बोर्ड कक्षा का रिजल्ट नाम से चेक कर सकते हैं.

बिहार 12वीं बोर्ड रिजल्ट चेक डायरेक्ट लिंक : Bihar 12th Board Result Check Direct Link

बिहार बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट के लिए हेल्पलाइन नंबर : Helpline Number for Bihar Board Class Result

अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा के छात्र हैं और अपने रिजल्ट के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपको अपना रिजल्ट देखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है आप अपने रिजल्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत करना चाहते हैं तथा यह प्रक्रिया आप एक कॉल के द्वारा ही कर सकते हैं

जिसके लिए सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो कि टोल फ्री नंबर है उन पर आप कॉल करके अपनी यह सभी शिकायत या आप इस बोर्ड कक्षा के रिजल्ट के बारे में जो भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह कर सकते हैं

हेल्पलाइन नंबर –14417

FAQs. बिहार बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा?

उत्तर: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा समाप्त होने के 45-60 दिनों के बाद जारी किया जाता है। 2024 में, परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी, इसलिए रिजल्ट मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है।

2. मैं अपना बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे देख सकता हूँ?

उत्तर: आप अपना रिजल्ट निम्नलिखित तरीकों से देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट: https://biharboardonline.bihar.gov.in/
  • एसएमएस: BSEB12 <स्पेस> रोल नंबर <स्पेस> जन्मतिथि (YYYYMMDD) टाइप करके 56263 पर भेजें।
  • मोबाइल ऐप: Bihar Board Mobile App
  • स्कूल: आप अपना रिजल्ट अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं।

3. मैं अपना रिजल्ट डाउनलोड कैसे कर सकता हूँ?

उत्तर: आप अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  1. https://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाएं।
  2. “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें।
  3. “इंटरमीडिएट” चुनें।
  4. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  5. “सर्च” बटन पर क्लिक करें।
  6. अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।

4. यदि मैं अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हूँ, तो मैं क्या कर सकता हूँ?

उत्तर: यदि आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आमतौर पर रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाती है।

5. यदि मुझे अपने रिजल्ट से संबंधित कोई समस्या है, तो मैं किससे संपर्क कर सकता हूँ?

उत्तर: आप बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232020 पर संपर्क कर सकते हैं।

6. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट किस आधार पर तैयार किया जाता है?

उत्तर: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है।

7. बिहार बोर्ड 12वीं का उत्तीर्ण अंक क्या है?

उत्तर: बिहार बोर्ड 12वीं में उत्तीर्ण होने के लिए, आपको प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे और सभी विषयों में कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

8. यदि मैं एक विषय में अनुत्तीर्ण हो जाता हूँ, तो मैं क्या कर सकता हूँ?

उत्तर: यदि आप एक विषय में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं, तो आप कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा आमतौर पर रिजल्ट जारी होने के बाद आयोजित की जाती है।

9. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कितने सालों तक वैध रहता है?

उत्तर: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हमेशा के लिए वैध रहता है।

10. यदि मुझे अपना रिजल्ट खो जाता है, तो मैं क्या कर सकता हूँ?

उत्तर: यदि आप अपना रिजल्ट खो देते हैं, तो आप अपने स्कूल से डुप्लीकेट रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी ध्यान दें:

  • बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आमतौर पर दोपहर 2 बजे जारी किया जाता है।
  • रिजल्ट जारी होने के बाद, वेबसाइट और एसएमएस सेवाएं भारी ट्रैफिक के कारण ध

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 2023, Bihar Board 12th Result 2023 Link, bihar board 12th result 2023 check online roll number, roll code, सरकारी रिजल्ट 12th 2023 Bihar Board, बिहार बोर्ड 12th सरकारी रिजल्ट, बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक, इंटर का रिजल्ट चेक करना है 2024, Bihar Board 12th Result Date

bihar board 12th result 2024, Bihar board 12th result date, Bihar board 12th result 2021, bihar board result, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, bihar board online result, bihar board 12th result check, bihar board online result 10th, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस रिजल्ट 2023, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2024, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024,

1 thought on “Bihar Board 12th Result Date 2024 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट इस दिन आएगा”

  1. Pingback: Bihar Board 10th Result Name Wise Check 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट नाम वाइज कैसे देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top