Delhi Ration Card Form PDF Download 2024 : दिल्ली राशन कार्ड फॉर्म PDF

दिल्ली राशन कार्ड PDF फॉर्म:-दिल्ली सरकार के द्वारा वहा के नागरिको के लिए हर महीने सस्ती दरो पर राशन उपलब्द करवाने के लिए दिल्ली राशन कार्ड योजना को शुरू किया था दिल्ली सरकार की और से दिल्ली में रहने वाले लोगों को उनकी कैटेगरी के हिसाब से बीपीएल, एपीएल अथवा अंत्योदय राशन कार्ड जारी किये है कम मूल्य में राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड बना होना जरुरी है इस योजना से बहुत गरीब लोगो का भला होगा |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दिल्ली के जिन लोगों के पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है वह राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस, Delhi Ration Card List, हेल्पलाइन नंबर और दिल्ली राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी  हमारे आर्टिकल में निचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

Advertisement
Delhi Ration Card Form PDF Download 2024
Delhi Ration Card Form PDF Download 2024

Delhi Ration Card PDF Form 2024 | दिल्ली राशन कार्ड PDF फॉर्म

दिल्ली सरकार के द्वारा खाध्य आपूर्ति विभाग के द्वारा दिल्ली की जनता को उनकी आर्थिक स्तिथि के हिसाब से राशन कार्ड को उनकी केटेगरी के अनुसार प्रदान किये है दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली के नागरिको को लाभ पहुचाने के लिए सरकार के द्वारा एसी बहुत योजनाए चलाई जाती है जोकि तीन प्रकार के होते है  APL / BPL / AAY मुख्य रूप से तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है |

Advertisement

जिसमे व्यक्ति को हर महीने गेहूं, चावल, चना, केरोसिन और मिट्टी का तेल कम मुलय पर सरकार की और से हर महीने नागरिको को प्रदान किया जाता है दिल्ली शहर में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको के लिए इस योजना को शुरू किया गया है इस योजना लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपके राशन कार्ड में खरी सुरक्षा विभाग की मोहर लगी होगी |

Advertisement

सरकार द्वारा प्रतिमाह रियायती दरो पर राशन प्रदान किया जाये और गरीब परिवारों का सहारा बन जाये दिल्ली शहर का हर नागरिक इस योजना का फ़ायदा ले सकता है जिन नागरिको के पास दिल्ली राशन कार्ड है वह नजदीकी राशन की दुकान से अपना राशन ले सकते है और जिन नागरिको पास दिल्ली राशन कार्ड नही है वह नये राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है नया राशन कार्ड कैसे बनाया जाता है इसके बारे में हमारे आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है |

Advertisement

Delhi Ration Card PDF Form Download 2024 | दिल्ली राशन कार्ड PDF फॉर्म

दिल्ली के नागरिक के द्वारा पहले से ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन  किया हुआ है तो उन सभी परिवारों की राशन कार्ड सूचि दिल्ली सरकार की खाध्य सुरक्षा की अधिकारी वेब साईट पर सरकार के द्वारा डाटा अपलोड कर दिया गया है आप वहा से अपना नाम चेक कर सकते है यहा और दिल्ली सरकार के सभी केटेगरी के राशन कार्ड की लिस्ट आपको इस वेब साईट पर मिल जाएगी जिस नागरिक का इस लिस्ट में नाम है सिर्फ उसी नागरिक को इस योजना का फ़ायदा मिल सकेगा इस लिए पहले राशन कार्ड बनवाए और बाद में आपका नाम खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में जुड़ेगा |

Advertisement

जिसमे हर वर्ष यह लिस्ट अपडेट होती रहती है अगर आपका नाम इस लिस्ट के अंदर आता है तो आपको 1 साल तक सरकार के द्वारा सस्ती दरो पर राशन उपलब्द करवा एगी आगे आपके पास राशन कार्ड नही बना हुआ है तो आप ऑनलाइन घर बेठे राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है जिसकी जानकारी आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप निचे दी गई है राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारी वेब साईट का लिंक निचे सारणी में दिया हुआ है |

दिल्ली सरकार परेश के नागरिको को कोरोना काल से लाभ पहुचती आ रही है जिस वक्त देश में महामारी फेली हुई थी उस वक्त दिल्ली और बाकि देश की जनता को राशन कार्ड के तहत फ्री राशन उपलब्द करवा गया था साथ में रसोई का बाकि सामान भी सरकार की और से आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया था |

Delhi Ration Card PDF Form Highlight 2024

आर्टिकल का नामदिल्ली राशन कार्ड PDF फॉर्म डाउनलोड
उदेश्यगरीब और आर्थिक रूप से कमजरो परिवारों को सस्ती दरो पर राशन प्रदान करना
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
 विभागखाद्य आपूर्ति विभाग दिल्ली
दिल्ली राशन कार्ड एप्लीकेशन Formपीडीऍफ़ निचे दिया हुआ है
क्या लाभ हैकम मूल्य में राशन सामग्री उपलब्द करवाना
किसके द्वारा शुरू की गईदिल्ली सरकार के द्वारा
वर्ष / अपडेट2024

Delhi Ration Card Form PDF Download 2024

देश की राजधानी दिल्ली सरकार के द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की और से कुछ नियम और शर्ते बनाई गये है जोकि निन्न है

  • दिल्ली में राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली खाध्य सुरक्षा की अधिकारी वेब साईट पर आना होगा जिसका लिक आपको हमरे आर्टिकल में निचे दिया हुआ है |
  • वेब साईट https://nfs.delhigovt.nic.in/ इस पर आपको क्लिक करना है |
  • यह राशन कार्ड की सरकारी वेब साईट है इस पर आने के बाद में आपको होम पेज पर सिटिजन कोर्नर नाम का एक ऑप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपको Online फॉर फूड सिक्योरिटी वाला ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपकी वेब साईट पर इ डिस्टिक का होम पेज खुल जायेगा |
  • यहा पर आपके सामने एक लॉग इन पेज दिखाई देगा |
  • उस फॉर्म में आपको रजिस्टर का ओप्सस दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है |
  • इसपर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक फॉर्म ओपन होक आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में जो जानकारी मागी गई है उस जानकारी को सही से भरना है और रजिस्टर कर लेना है |
  • जेसे ही आप रजिस्टर करते हो आपके सामने नया राशन कार्ड बनाने का ऑप्सन खुल के आ जायेगा |
  • उसके बाद आपके सामने नये राशन कार्ड आ आवेदन फॉर्म खुल के आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में जो जानकारी मागी गई है उसको ध्यान से उसकी जगह भर देना है |
  • उसके बाद में जो जरुरी दस्तावेज मागे गए है उनको ओरिजनल स्केन करना है और अपलोड कर देना है |
  • जरुरी Document हमारे आर्टिकल में निचे दिए हुए है |
  • सारी प्रकिया पूरी करने के बाद में सबमिट के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है |
  • अब सरकारी के आधिकारियो के द्वारा आपके आवेदन को चेक किया जायेगा आपके दस्तावेजो की जाच की जाएगी |
  • आगे यह सब सही पाया जाता है तो आपका राशन कार्ड जल्दी ही जरी कर दिया जायेगा |
  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमारे आर्टिकल में डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है आप यहा से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो |
  • राशन कार्ड ऑनलाइन होने के बाद आपको उसका पिंट आउट निकला लेना है |

इस प्रकार आप दिल्ली राशन कार्ड के बारे में आवेदन का सकते है अगर आवेदन करने में कोई दिकत आये तो आप कमेन्ट में माध्यम से पूछ सकते है और सरकार के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी आप अपनी समस्या का सामाधान करवा सकते हो ओ आप यहा पर किसी भी प्रकार की शिकायत भी दज करवा सकते हो |

Type Of Delhi Ration Card 

दिल्ली सरकार के द्वारा नागरिको की आर्थिक स्तिथि के आधार पर राशन कार्ड जारी किया जाता है जोकि निन्न प्रकार के होते है |

  1. अंत्योदय(AAY) राशन कार्ड:-दिल्ली में रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक बहुत जयादा ख़राब है उन परिवारो की कोई ठीक ठाक इनकम का कोई साधन नही है उन परिवारों के लिए सरकार की और से AAY राशन कार्ड जारी किया जाता है |
  2. एपीएल(APL) राशन कार्ड:-केंद्र शासित प्रदेश की दिल्ली सरकार के द्वार APL कार्ड उन लोगो के लिए जरी किये जाता है जो अपना जीवन गरीबी रेखा से उपर जी रहे है और जिनकी सालाना इनकम 1 लाख से कम है ऐसे परिवारों को सरकार की और से APL राशन कार्ड की श्रेणी में रखा गया है |
  3. बीपीएल(BPL) राशन कार्ड:-देश की राजधानी दिल्ली मेन रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी सालाना कमाई 100000 से कम है और इनका जीवन गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है उन परिवारों के लिए BPL कार्ड जारी किया जाता है |

दिल्ली सरकार के द्वारा लोगो की आर्थिक स्तिथि को ध्यान में रखते हुए इनको तीन चरणों में बंटा है इनकी सालाना आय और इनके पास इनकी सम्पति के आधार पर राशन कार्ड केटेगरी निधारित की जाती है राशन कार्ड पुरे परिवा का एक ही होता है लेकिन परिवार में जितने सदस्य है उनके हिसाब से सरकार के द्वारा राशन प्रदान किया जाता है डेल्ही राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए लिंक निचे दिया हुआ है |

Delhi Ration Card Form PDF

  • दिल्ली राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको खाद्य सुरक्षा की अधिकारिक वेब साईट पर आना होगा जिसका लिंक आपको यहा पर मिलेगा  https://nfs.delhigovt.nic.in |
  • इस लिंक को ओपन करने के बाद आपके सामने सिटिजन कोर्नर नाम का ओप्संक दिखी देगा उस पर क्लिक कर देना है |
  • इसपर क्लिक करने के बाद में आपको सामने बहुत सारी सुविधो की लिस्ट खुल कर आजाये ही आपको यहा से फॉर्म डाउनलोड के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने दिल्ली राशन कार्ड का पीडीऍफ़ फोम खुल कर आ जायेगा |
  • pdf के कोनर में आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है |
  • क्लिक करते ही आपका फोम डाउनलोड हो जायेगा |
  • हमे आर्टिकल में पीडीऍफ़ डाउनलोड की दयेक्त लिंक दी गई जहा से आप सीधे डाउनलोड कर सकते है |

दिल्ली राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज

  • माता-पिता का राशन कार्ड |
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र |
  • माता पिता का आधार कार्ड |
  • माता पिता का पहचान पत्र |
  • बच्चे का आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंट |
  • अगर आधार कार्ड नही है तो बच्चे का ममता कार्ड जोकि हॉस्पिटल से मिलता है |
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
अपना बैंक बेकेंस कैसे चैक करे क्लिक करे
राजस्थान कर्ज माफ़ी 2023 लिस्ट जारी देखे क्लिक करे

दिल्ली राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का आधार कार्ड |
  • निवास प्रमाण पत्र |
  • सदस्य का पहचान पत्र |
  • मुखिया का आधार कार्ड |
  • राशन कार्ड से नाम हटाने हेतु आवेदन आदि दस्तावेज |

Ration Card Delhi Online Apply | राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली सरकार के द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ माप दंड निर्धारित किये है जोकि निमं है |

  • दिल्ली में राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली खाध्य सुरक्षा की अधिकारी वेब साईट पर आना होगा जिसका लिक आपको हमरे आर्टिकल में निचे दिया हुआ है |
  • वेब साईट https://nfs.delhigovt.nic.in/ इस पर आपको क्लिक करना है |
  • यह राशन कार्ड की सरकारी वेब साईट है इस पर आने के बाद में आपको होम पेज पर सिटिजन कोर्नर नाम का एक ऑप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर फूड सिक्योरिटी वाला ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपकी वेब साईट पर इ डिस्टिक का होम पेज खुल जायेगा |
  • यहा पर आपके सामने एक लॉग इन पेज दिखाई देगा |
  • उस फॉर्म में आपको रजिस्टर का ओप्सस दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है |
  • इसपर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक फॉर्म ओपन होक आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में जो जानकारी मागी गई है उस जानकारी को सही से भरना है और रजिस्टर कर लेना है |
  • जेसे ही आप रजिस्टर करते हो आपके सामने नया राशन कार्ड बनाने का ऑप्सन खुल के आ जायेगा |
  • उसके बाद आपके सामने नये राशन कार्ड आ आवेदन फॉर्म खुल के आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में जो जानकारी मागी गई है उसको ध्यान से उसकी जगह भर देना है |
  • उसके बाद में जो जरुरी दस्तावेज मागे गए है उनको ओरिजनल स्केन करना है और अपलोड कर देना है |
  • जरुरी द्स्यवेज हमारे आर्टिकल में निचे दिए हुए है |
  • सारी प्रकिया पूरी करने के बाद में सबमिट के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है |
  • अब सरकारी के आधिकारियो के द्वारा आपके आवेदन को चेक किया जायेगा आपके दस्तावेजो की जाच की जाएगी |
  • आगे यह सब सही पाया जाता है तो आपका राशन कार्ड जल्दी ही जरी कर दिया जायेगा |
  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमारे आर्टिकल में डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है आप यहा से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो |
राजस्थान फ्री तारबंदी योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान पालनहार योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान नई वोटर लीस्ट देखने के लिए click hear करे |
राजस्थान किसान दुर्घटना बिमा आवेदन के लिए click hear करे |

FAQs दिल्ली राशन कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले पर्सन

Q 1. राशन कार्ड कोन जारी करता है

राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा जारी किया जाता है जो सरकार के अधीन आता है

Q 2. दिल्ली राशन कार्ड की ओफिसियल वेब साईट

https://nfs.delhigovt.nic.in/  ओफिसियल वेब साईट है

Q 3. दिल्ली में प्रति व्यक्ति राशन कितना है 2023

दिल्ली में प्रति व्यक्ति 5 किलो आनाज मिलता है जोकि राशन कार्ड के हिसाब से 1 रूपया किलो 2 रूपया किलो 3 रूपया किलो के भाव से नागरिको को दिया जाता है

Q 4. क्या दिल्ली के लोग घर बेठे राशन कार्ड बबनवा सकते है

जी हा दिल्ली के लोग घर बेठे राशन कार्ड बनवा सकते है
सरकार अपने सभी कार्यो को डिजिटल माध्यम द्वारा पूरा कर रही है जिससे लोग घर बैठे आसानी से जारी की गयी योजना का आवेदन कर पाएंगे और आप पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड भी बनवा सकते है इसके अलावा आप अपने पुराने राशन कार्ड को दोबारा से रिन्यूअल करा सकते है

Q 5. दिल्ली में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

  1. अंत्योदय(AAY) राशन कार्ड:-दिल्ली में रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक बहुत जयादा ख़राब है उन परिवारो की कोई ठीक ठाक इनकम का कोई साधन नही है उन परिवारों के लिए सरकार की और से AAY राशन कार्ड जारी किया जाता है
  2. एपीएल(APL) राशन कार्ड:-केंद्र शासित प्रदेश की दिल्ली सरकार के द्वार APL कार्ड उन लोगो के लिए जरी किये जाता है जो अपना जीवन गरीबी रेखा से उपर जी रहे है और जिनकी सालाना इनकम 1 लाख से कम है ऐसे परिवारों को सरकार की और से APL राशन कार्ड की श्रेणी में रखा गया है
  3. बीपीएल(BPL) राशन कार्ड:-देश की राजधानी दिल्ली मेन रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी सालाना कमाई 100000 से कम है और इनका जीवन गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है उन परिवारों के लिए BPL कार्ड जारी किया जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top