बिजली का पोल लगाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, Electricity Pole Application Form PDF Download In hindi

Electricity Pole Application Form PDF Download
Electricity Pole Application Form PDF Download

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe :-दोस्तों आज मैं अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि जब आपके घर या खेत में किसी भी प्रकार का कोई पोल टूट जाता है तो आप उसे बिजली विभाग के द्वारा कैसे चेंज करवा सकते हैं या फिर अगर आपकी ढाणी गांव से बाहर है तो आप उसे ढाणी में कनेक्शन के लिए पोल लगाने के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं बहुत बार ऐसा होता है की मौसम खराब हो जाने के कारण गांव के अंदर पोल टूट जाते हैं |

और बिजली विभाग के कर्मचारी समय पर आकर पोल चेंज नहीं करते हैं इस वजह से गांव वालों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है हमारे आर्टिकल में बिजली बोर्ड को देने वाली एप्लीकेशन का लिंक दिया हुआ है जिसे डायरेक्ट आप डाउनलोड करके उसमें अपनी जानकारी भरकर बिजली बोर्ड में जमा करवा सकते हैं और अपना पोल चेंज करवा सकते हैं अगर बिजली बोर्ड के द्वारा आपका पोल समय पर चेंज नहीं किया जाता है |

Advertisement

तो हमारे आर्टिकल में शिकायत नंबर भी दिया गया है वहां पर Call करके आप बिजली बोर्ड की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं पॉल चेंज करने के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार लिखें और एप्लीकेशन के साथ क्या दस्तावेज लगाकर आपको बिजली बोर्ड के अंदर जमा करवाना होता है उसके बारे में कंप्लीट जानकारी हमारे आर्टिकल में आपको नीचे मिल जाएगी |

Advertisement

Village Panchayat Budget 2023-24

बिजली का पोल लगाने के लिए एप्लीकेशन : Electricity Pole Application

अगर आप भारत देश में किसी भी राज्य के निवासी हैं और आपके गांव में शहर में या फिर आपके खेत में किसी मौसम के कारण कोई कोई पोल टूट जाता है तो उसे रिप्लेस करने के लिए बिजली विभाग को आपके द्वारा एक एप्लीकेशन लिखकर देनी होती है उसे एप्लीकेशन में आपको साफ-साफ यह लिख कर देना होता है कि हमारे गांव में या हमारे घर के पास जयपुर टूट चुका है जिस वजह से हमारी बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है इसे आप अपने लाइनमैन को दे सकते हैं |

Advertisement
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लाइनमैन के द्वारा इस पर सिग्नेचर करने के बाद जो बिजली विभाग के अन्य वह आदेश देते हैं और बिजली विभाग की टीम के द्वारा आपके इलाके का पोल दोबारा रोपा जाता है अगर बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आपके एप्लीकेशन देने के बाद में भी आपकी बिजली आपूर्ति को चालू नहीं किया जाता या फिर आपके खेत का या फिर आपके घर के पास का कोई पोल टाइम पर नहीं लगते हैं तो आप बिजली विभाग के उसे कर्मचारियों की शिकायत कर सकते हैं |

Advertisement

या शिकायत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से स्वीकार की जाती है यह एप्लीकेशन आपको किस प्रकार लिखनी है इस एप्लीकेशन में आपको क्या-क्या मेंशन करना है इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप दी गई है आसान भाषा में दी गई जानकारी को आप एक पेज पर लिखकर अपने हस्ताक्षर करके बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को दे सकते हैं |

Advertisement

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड

खेत का पोल टूट जाने पर कैसे बदवाए : Electricity Pole Application

किसान भाइयों को अपने खेत में पोल टूट जाने पर बहुत ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि बहुत सारे किसान कुए वह बोरवेल के माध्यम से खेती करते हैं लाइट आपूर्ति टाइम पर न होने पर फसल बर्बाद हो जाती है इस समस्या से हर किसान को जूझना पड़ता है इस समस्या का एक ही समाधान है आपको हमारे आर्टिकल में दी गई एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसे आप अपने नजदीकी जीएसएस या फिर बिजली विभाग में जाकर जमा करवा सकते हैं वहां से बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आपके खेत का पोल जल्द से जल्द बदल दिया जाएगा |

बिजली विभाग के द्वारा पोल बदलने की प्रक्रिया मौसम साफ होते ही शुरू कर दी जाती है लेकिन बहुत बार बिजली विभाग के कर्मचारी लापरवाही कर जाते हैं और आपके खेत का पोल बदलने के लिए टाइम पर नहीं आते हैं तो आप पोल बदलने के लिए जो बिजली विभाग के आई एन है उन्हें संपर्क करके कॉल बदलने के लिए रिक्वेस्ट और एप्लीकेशन दोनों दे सकते हैं इसके बाद बिजली विभाग के द्वारा आप चेक खेत का पल बदल दिया जाएगा और आपके खेत की जो बिजली आपूर्ति है उसे सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा |

राजस्थान किसान क्रेडिट कार्ड योजना

How to Write An Application For Installing An Electric Pole Highlight

आर्टिकल का नामबिजली पोल कैसे बलवा
विभागबिजली विभाग
एप्लीकेशनClick Hear
हेल्पलाइन नंबर181
अपडेट2024

बिजली पोल बदलने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में : Electricity Pole Application Form PDF Download

बिजली विभाग के द्वारा अपने अधिकारी की वेबसाइट पर पोल बदलने के लिए एक एप्लीकेशन को पब्लिश किया गया है इस पब्लिश्ड की गई एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप डायरेक्ट अपनी जानकारी इसके अंदर भरकर इसे बिजली बोर्ड के अंदर जमा करवा सकते हैं इस एप्लीकेशन को हमारे आर्टिकल में भी दिया गया इसे आप यहां से भी डाउनलोड करके डायरेक्ट बिजली बोर्ड के अंदर जमा करवा कर अपना खंबा चेंज करवा सकते हैं |

यह एप्लीकेशन आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों में मिल जाएगी अगर आपको हिंदी भाषा आती है तो आप हिंदी भाषा की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप इंग्लिश भाषा आती है तो आप इंग्लिश भाषा की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं |

सेवा में,

मुख्य अभियंता रतनगढ़ विद्युत विभाग चूरू
विषय- टूटे हुए बिजली पोल बदलने विषयक

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ………(अपना नाम लिखें) है और मैं रतनगढ़ का निवासी हूं मैं आपको यह सूचना देना चाहता हूं कि हमारे मोहल्ले …………( मोहल्ले का नाम लिखें) का एक बिजली का खंभा टूटा हुआ है लेकिन उसमें तार अभी भी लगा हुआ है वह कभी भी टूट कर गिर सकता है जिससे लोगों के जान को खतरा है

अतः अपना ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए हमारे मोहल्ले के टूटे हुए बिजली खंभे को बदलने की महान कृपा करें।
धन्यवाद

हस्ताक्षर -आवेदन के हस्ताक्षर
आवेदक अपना नाम लिखें
पता
मोबाइल नंबर
दिनांक

Application for changing electricity pole in English

To,
Chief Engineer Ratangarh Electricity Department Churu
Subject: Regarding replacement of broken electricity poles
Sir,
It is a humble request that my name is ………(write your name) and I am a resident of Ratangarh. I want to inform you that an electric pole of our locality…………(write the name of the locality) is broken but The wire is still attached to it, it can break and fall at any time, which is a threat to people’s lives.

Therefore, by drawing your attention towards this, please be kind enough to replace the broken electric pole in our locality.

Thank you
Signature -Signature of the application
Applicant write your name
Address
mobile number
Date

बिजली बिल अधिक आने के कारण अप्लिकेसन : Electricity Pole Application

To,
utility
Ajmer Electricity Corporation
Ajmer, Rajasthan
Subject – Complaint letter on high electricity bill.

Respected Sir,
My name is Sunil Kumar, I am a resident of ward number 18. I would like to inform you that my electricity bill has been increasing for some time. Due to which I am facing financial problems.
I think there is some fault in the meter of my house due to which the electricity bill is getting higher. Earlier my bill was not more than Rs 1200 but since last 2 months it has increased to Rs 5500.

I request you to repair the meter of my house as soon as possible. I will always be grateful to you for this.

Thank you
Date : -/-/-
Applicant
Sunil Kumar
Address_

बिजली मीटर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन : Electricity Pole Application

To,
chief engineer
Maharashtra State Electricity Board
Jaipur
Subject – To change the electricity meter.

Respected Sir,
My name is Manish Kumar, I am a resident of ward number 13. Due to excessive rainfall in the last few days, my electricity meter has got damaged due to which the reading has stopped appearing.

Therefore, you are requested to please change my electricity meter as soon as possible, for this I will always be grateful to you.

Thank you
Date : -/-/-
Applicant
Manish Kumar
Address__

बिजली बोर्ड की शिकायत कैसे करें : Electricity Pole Application

अगर आपके द्वारा एप्लीकेशन देने के बाद में भी बिजली बोर्ड के द्वारा आपकी एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया जाता है आपके खेत या फिर आपके घर के पास का पोल चेंज नहीं किया जाता है तो आप बिजली बोर्ड के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं शिकायत दर्ज करने के लिए सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए जिसे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर भी कहा जाता है इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आपको अपनी समस्या बतानी है वह आपको यह भी बताना होगा |

कि आपने पहले कब आवेदन किया था और बिजली विभाग की तरफ से क्या जवाब आया जैसे ही आप शिकायत दर्ज करवाते हैं वहां से आपकी शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाएगा और आपके इलाके का पोल जल्द से जल्द बदलवाया जाएगा यह शिकायत आप पोल बदलने से लेकर अन्य शिकायत भी यहां पर दर्ज करवा सकते हैं यह हेल्पलाइन नंबर आपको आर्टिकल में नीचे दिया गया है अगर आपको फिर भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |

शिकायत नंबर 181

WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

 ग्राम सेवक मोबाइल नंबर कैसे निकाले

बिजली पोल चेंज करवाने से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

Q 1. बिजली पोल बदलने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

  • आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र की प्रति
  • निवास प्रमाण पत्र की प्रति
  • बिजली बिल की प्रति
  • पोल बदलने के लिए आवेदन पत्र

Q 2.बिजली पोल बदलने में कितना समय लगता है

बिजली पोल बदलने में लगने वाला समय पोल की स्थिति और काम की जटिलता पर निर्भर करता है। आमतौर पर, एक साधारण पोल को बदलने में 8 से 18 घंटे लगते हैं, जबकि एक जटिल पोल को बदलने में 20 से 75 घंटे लग सकते हैं |

Q 3.बिजली पोल बदलने के लिए कितनी फीस लगती है

बिजली पोल बदलवाने के लिए आपसे किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती है अगर कोई अधिकारी आपसे फीस लेता है तो ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर आप कॉल करके उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं |

Rules for installing electric poles, electricity pole price, Application for removal of electricity pole,बिजली पोल नियम,बिजली के स्तंभों का स्मारक,बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ,Electric pole in front of the house, Application for installation of electric pole, electricity pole price,बिजली पोल हटाने के लिए आवेदन,बिजली के खंभे लगाने के नियम,बिजली विभाग का आवेदन कैसे लिखे हिंदी में राजस्थान,power pole rules, How to write application to electricity department in Hindi, Bihar, Electricity Pole Application, Electricity Pole Application Form PDF Download

3 thoughts on “बिजली का पोल लगाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, Electricity Pole Application Form PDF Download In hindi”

  1. Pingback: Application Form for Replacement of Electricity Meter: बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें |

  2. Pingback: Application For New Electricity Connection: नए बिजली मीटर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

  3. Pingback: Scholarship Shapath Patra PDF Download 2024 : छात्रवृत्ति लेने के लिए शपथ पत्र फॉर्म PDF Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top