Jharkhand Ration Card Application Form : झारखंड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड करें 2024

Jharkhand Ration Card Application Form
Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड राशन कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म :- नमस्कार दोस्तों झारखंड सरकार के द्वारा प्रदेश के नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें सरकार के द्वारा हर महीने सस्ती दरो पर राशन उपलब्द करवाने के लिए झारखंड राशन कार्ड योजना को शुरू किया था झारखंड सरकार की और से झारखंड में रहने वाले लोगों को उनकी कैटेगरी के हिसाब से बीपीएल(BPL), एपीएल(APL) अथवा अंत्योदय(AAY) राशन कार्ड जारी किये है कम मूल्य में राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड बना होना जरुरी है |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

झारखंड के जिन लोगों के पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है वह राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस, Jharkhand Ration Card List, हेल्पलाइन नंबर और झारखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी  हमारे आर्टिकल में निचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जेसे की राशन कार्ड कैसे अप्लाई के ,आवेदन फॉर्म कहा से डाउनलोड करे,दस्तावेज ,आधिकारिक वेब साईट आदि की जानकारी आर्टिकल में निचे दी गई है |

Advertisement

Table of Contents

झारखंड राशन कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म 2024 | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड के नागरिक अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले झारखंड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पत्र प्राप्त करना होगा नागरिक अपनी तहसील से नया राशन कार्ड फॉर्म झारखंड प्राप्त कर सकते हैं चूँकि तहसील या सरकारी कार्यालय से राशन कार्ड आवेदन पत्र प्राप्त करने में समय और धन की हानि होती है |

Advertisement

और सरकारी दफ्तरों का यही काम है की प्रदेश के नागरिक की सेवा करे इसलिए आपकी सुविधा के लिए आज के आर्टिकल में झारखंड राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नए राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है जिसकी डायरेक्ट लिंक आपको हमारे आर्टिकल में मिल जाएगी आप वहा से सीधा पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है |

Advertisement

जिसमे हर वर्ष यह लिस्ट अपडेट होती रहती है अगर आपका नाम इस लिस्ट के अंदर आता है तो आपको 1 साल तक सरकार के द्वारा सस्ती दरो पर राशन उपलब्द करवा एगी आगे आपके पास राशन कार्ड नही बना हुआ है तो आप ऑनलाइन घर बेठे राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है जिसकी जानकारी आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप निचे दी गई है |

Advertisement

राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारी वेब साईट का लिंक निचे सारणी में दिया हुआ है झारखंड सरकार के द्वारा राशन कार्ड का सारा डाटा ऑनलाइन उपलब्द कराया गया यहा से झारखंड का हर नागरिक राशन कार्ड से सम्बन्धित सरकारी वेबसैट से निकल सकता है |

Advertisement

झारखंड राशन कार्ड के प्रारूप (Highlight) 2024

आर्टिकल का नामझारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024
उदेश्यगरीब और आर्थिक रूप से कमजरो परिवारों को सस्ती दरो पर राशन प्रदान करना
लाभार्थीझारखंड के नागरिक
 विभागखाद्य आपूर्ति विभाग झारखंड
दिल्ली राशन कार्ड एप्लीकेशन Formपीडीऍफ़ (Link)निचे दिया हुआ है
क्या लाभ हैकम मूल्य में राशन सामग्री उपलब्द करवाना
किसके द्वारा शुरू की गईझारखंड सरकार के द्वारा
वर्ष / अपडेट2024

झारखण्ड राशन कार्ड के उदेश्य | Jharkhand Ration Card Application Form

राज्य की सरकार के द्वारा जो आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक है उनको सरकार के द्वारा सस्ती दरों पर अनाज उपलब्द कराया जाता है दिल्ली सरकार की और से दिल्ली में रहने वाले लोगों को उनकी कैटेगरी के हिसाब से बीपीएल, एपीएल अथवा अंत्योदय राशन कार्ड जारी किये है कम मूल्य में राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड बना होना जरुरी है |

इस योजना को गरीब कयाण के लिए शुरू किया गया है अगर आपके पास राशन कार्ड नही है तो आप ऑनलाइन घर बेठे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है इस योजना के तहत सरकार प्रदेश के नागरिको के गेहू चावल दाल चीनी तेल ,मिटी का तेल व अन्य सामग्री सरकार के द्वारा बहुत सस्ती कीमतों पर उपलब्द करवाई जाती है और यह प्रकिया हर महीने होती है |

झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को कैसे भरें 2024 | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखण्ड सरकार के द्वारा राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इसका अप्लिकेसन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जोकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रदोनु के लिए अलग अलग फॉर्म है आपको अपने हिसाब से फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है दोनों फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए लिंक इस आर्टिकल में मिल जाएगे |

सबसे पहले आपको फॉर्म डाउनलोड कर के उसका print आउट निकाल लेना है उसके बाद बताई गई आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है |

  • जैसे पुराना राशन कार्ड का नंबर, (यदि है तो)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर,
  • आवेदनकर्ता का पूरा नाम, (परिवार कि सबसे बड़ी महिला का नाम)
  • राष्ट्रीयता और व्यवसाय,
  • आवेदक का पुरा पता,
  • परिवार कि कुल वार्षिक आय (शब्दों में)
  • आवेदक कि पात्रता श्रेणी,
  • परिवार के सदस्यों का नाम,
  • सभी सदस्यों का जेंडर,
  • सदस्यों कि जन्म दिनाक,
  • सदस्यों कि माता का नाम,
  • पिता या पति का नाम,
  • सदस्यों का मुखिया से समंध
  • स्थान व दिनाक लिखना न भूले

झारखण्ड नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकार के द्वारा कुछ नियम और शर्ते जारी की गई है इनके आधार पर आपको नया राशन कार्ड बनेगा जोकि निन्न है

  • झारखंड में नया राशन कार्ड बनाना कोई मुस्किल काम नही है अगर आप राशन कार्ड बनाने के लिए पात्र हो तो आपका 5 मिनट में राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो |
  • सबसे पहले आपको अपने हिसाब से फॉर्म डाउनलोड करना है की आप शहरी क्षेत्र में निवाश करते हो या ग्रामीण इलाके में निवाश करते हो उस हिसब्ब से आपको फॉर्म डाउनलोड करना है दोनु ही फॉर्म डाउनलोड लिंक आपको इस आर्टिकल में दिए हुए है |
  • फॉर्म मागी गई जानकारी को ध्यान से सही से भरना है जेसे की नाम ,पिता या पति का नाम ,केटेगरी ,उम्र,मोबाइल नंबर ,परिवार के सारे सदस्यों के आधार कार्ड नंबर ,आदि जानकारी को दयां से भरना है |
  • सारी जानकरी को ध्यान से भरने के बाद एक बार फिर चेक कर लेना है फॉर्म में कोई गलती न रहे |
  • इसके बाद झारखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए जो जरुरी दस्तावेज चाहिए उन सब की एक एक कॉपी को साथ में लगा देनी है और सब को सेल्फ अटेस्टेड कर देना है |
  • इसके बाद अपने नजदीकी खाद्य सुरक्षा विभाग में जमा करवा देना है |
  • आब सरकार के अधिकारियो के द्वारा आपके द्वारा दिए गये सारे दस्तावेजो की जाच की जाएगी |
  • आपके सारे दस्तावेज सही होते है तो आपका राशन जल्दी ही जरी कर दिया जाता है जिसका स्टेटस आप अपने मोबाइल फ़ोन में देख सकते है जो आपने राशन कार्ड बनवाते टाइम फॉर्म में दिया होगा |

झारखण्ड नये राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड राशन कार्ड बनने के लिए निन्न दस्तावेज चाहिए |

  • सभी परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड नंबर
  • आय प्रमाण पत्र (2/4 पेंज)
  • पुराना राशन कार्ड (यदि हो तो)
  • वोटर आयडी कार्ड
  • पानी या बिजली का बिल( स्थाई पते के रूप में )
  • बैंक पासबुक
  • सभी परिवार के सदस्यों की रगीन फोटो
  • मुखिया के साइन और दिनाक

यह सरे दस्तावेज जिस आवेदक के पास होगे उसे राशन कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिकत नही आएगी |

झारखंड में राशन कार्ड फॉर्म की आवश्कता क्यों पडती है | Jharkhand Ration Card Application Form

राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनु तरीकेसे अप्लाई किया जा सकता है लेकिन दोनु तरीको में ही फॉर्म की आवश्कता पडती है फॉर्म की जयादा जरूरत ऑफलाइन प्रकिया में होती है फिर प्रदेश के नागरिक को अपने राशन कार्ड में कुछ करेक्सन करवाना हो फॉर्म को आप अपने मोबाइल फ़ोन डायरेक्ट लिंक डाउनलोड कर सकते हो |

इसका लिंक आपको आर्टिकल में दिया हुआ है फॉर्म इस लिए दिया जाता है उसे आराम से भरा जसके और परिवार के मुखिया के ह्स्क्ताक्सर करवाए जा सके ऑफलाइन प्रकिया में फॉर्म भर के नजदीकी खाद्य सुरक्षा विभाग में जाकर जमा करवा देवे इस लिए फॉर्म की आवश्कता होती है |

झारखंड राशन कार्ड डायरेक्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक | Jharkhand Ration Card Application Form

डाउनलोड फॉर्म पीडीऍफ़डाउनलोड करे
ग्रामीण /शहरी फॉर्मडाउनलोड करे
अधिकारिक वेब साईटClick Here
होम पेजGet Here

आप यहा से झारखंड राशन कार्ड का अप्लिकेसन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है और यहा पर आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेब साईट का लिंक भी दिया गया जहा से आप ऑनलाइन आवेंद कर सकते है ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रकिया हमारे आर्टिकल में निचे स्टेप बाय स्टेप बता रखी है |

Ration Card Jharkhand Online Apply 2023

झारखंड सरकार के द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निन्न चरण है |

  • राज्य के ऐसे नगरिक जिनका राशन कार्ड नही बना हुआ है उनको इस वेब साईट पर आना है |
  • https://aahar.jharkhand.gov.in/ |
  • झारखण्ड के इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  
  • इस वेब साईट के माध्यम से आप अपने मोबाइल से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • सबसे पहले लाभार्थी को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा  |
  • इस होम पेज पर आपको ‘बुक ए स्लॉट ‘का ऑप्सन दिखाई देगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा जिसमे आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा |
  • इस फॉर्म में मागी गई जानकारी को सही तरीके से ध्यान से भरना है |
  • इसके बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने ईआरसीएमएस प्रोसेस का सर्विस पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको सभी जानकारी दी होगी |
  • आब आपको इस जानकारी को चेक कर के प्रोसीड के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने ऑप्सन आयेगे उसमे से अप्लाई फॉर न्यू राशन कार्ड के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद में आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको मोबाइल नंबर डाल के नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने झारखंड राशन कार्ड न्यू फॉर्म खुल के आ जायेगा |
  • यहा पर मागी गई जानकारी को सही से भरना है और फिर से चेक कर लेना है की जानकारी सही है की नही |
  • उसके बाद सबमिट के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है |
  • आप खाध्य सुरक्षा विभाग के द्वारा आपके आवेदन की जाच की जाएगी आगे आपके द्वारा सारे दस्तावेज सही है तो आपका राशन कार्ड जल्दी ही ऑनलाइन कर दिया जायेगा |

झारखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड राशन कार्ड लिस्ट देखना बहुत आसन है आप इसे घर बेठे मोबाइल फ़ोन से चेक कर सकते है झारखंड सरकार के द्वारा राशन की सारी जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है प्रदेश का नागरिक अपनी जानकारी स्टेटस आवेंदन घर बेठे 5 मिनट में कर सकते है राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रकिया निन्न है |

  • सबसे पहले आपको झारखंड राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा जिसका लिंक आपको यहा पर मिल जायेगा |
  • वेब साईट को ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा |
  • यहा पर आपको ‘राशन कार्ड धारक का ऑप्सन दिखाई देगा इस पर क्लीक कर देना है |
  • अब आपके सामने राशन कार्ड केटेगरी खुल कर आ जाएगी आपको अपनी केटेगरी स्लेक्ट कर लेनी है |
  • अब आपको राशन कार्ड डिटेल वाले ऑप्सन पर क्लिक कर देना है |
  • अबापके संमे एक छोटा सा फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इस फॉर में मागी गई जानकारी जेसे की जैसे अपना जिला ,ब्लॉक विलेज ,डीलर और कार्ड टाइप चुने को ध्यान से भरना है |
  • सारी जानकारी सही से भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने राशन कार्ड की लिस्ट खुल कर आजाये गी |
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकता है यह लिस्ट पीडीऍफ़ फोर्मेंट में होती है |

झारखंड में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है | Type Of Jharkhand Ration Card 2023

भारत देश की सरकार के द्वारा सभी राज्यों और झारखंड परदेस में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को सस्ती दरो पर अनाज उपलब्द करवाने के लिए सरकार के द्वारा मुख्य रूप से तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किये गए है जोकि कुछ इस प्रकार है |

एपीएल(APL) राशन कार्ड:झारखंड सरकार के द्वार APL कार्ड उन लोगो के लिए जरी किये जाता है जो अपना जीवन गरीबी रेखा से उपर जी रहे है और जिनकी सालाना इनकम 1 लाख से कम है ऐसे परिवारों को सरकार की और से APL राशन कार्ड की श्रेणी में रखा गया है और APL कार्ड दिया जाता है |

बीपीएल(BPL) राशन कार्ड:-झारखंड मे रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी सालाना कमाई 100000 से कम है और इनका जीवन गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है उन परिवारों के लिए BPL कार्ड जारी किया जाता है |

अंत्योदय(AAY) राशन कार्ड:-झारखण्ड में रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक बहुत जयादा ख़राब है उन परिवारो की कोई ठीक ठाक इनकम का कोई साधन नही है उन परिवारों के लिए सरकार की और से AAY राशन कार्ड जारी किया जाता है |

सरकार के द्वारा लोगो की केटेगरी के हिसाब से उनकी सम्पति के हिसाब से लोगो को राशन कार्ड जारी किया जाता है किन लोगो को BPL कार्ड की श्रेणी में रखा गया है इसके बारे में जानकारी आर्टिकल में निचे दी गई है |

झारखंड में राशन कार्ड के लाभ | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड सरकार के द्वारा जारी इस राशन कार्ड के के बहुत सारे फ़ायदा है जोकि दिल्ली की जनता को समय समय पर सरकार की और से दिए जाते है |

  • राशन कार्ड बनाने का सबसे बड़ा फ़ायदा झारखंड की आम जनता को है इस राशन कार्ड के मध्त्य्म से हर नागरिक राशन की दुकान से केरोसिन, दाल, चीनी, चावल, गेहूं जैसी चीजें बहुत ही सस्ती कीमत पर प्राप्त कर सकता है और अपने और अपने परिवार का पेट पाल सकता है |
  • राज्य के ऐसे नागरिक जो रोज मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है उन परिवारों को राशन कार्ड झारखंड से हर महीने कम दर पर राशन मिलता है |
  • पढने वाले छात्रों को बहुत सी छात्रवृत्ति लेने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • राशन कार्ड परिवार में कितने सदस्य है उनकी पहचान को बताता है |
  • बहुत सी सरकारी योजनाओ में राशन कार्ड काम में आता है |
  • राशन एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप काम में आता है |
  • आप वोटर आईडी बनवाने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस भी राशन कार्ड के द्वारा बनवाया जा सकता है |

झारखंड राशन कार्ड के बहुत सारे लाभ है कोरोना काल में सरकार के द्वारा नागरिको तक लाभ राशन कार्ड के द्वारा ही पहुचाया गया था राशन कार्ड एक परिवार का एक ही बनता है लेकिन फ़ायदा पुरे परिवार को मिलता है सरकार आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब लोगो की सहायता के लिए समय समय पर कल्याणकारी योजने चलाती रहती है |

झारखंड राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड राशन कार्ड में नवजात शिशु का नाम या फिर बच्चे का नाम जुडवाने के लिए सरकर के द्वारा तय द्स्यवेज लगते है |

  • माता-पिता का राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंट
  • अगर आधार कार्ड नही है तो बच्चे का ममता कार्ड जोकि हॉस्पिटल से मिलता है

झारखंड राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए डॉक्यूमेंट | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड राशन कार्ड से नाम इस लिए हटाया जाता है की आगे हमारे घर में किसी की शादी हो जाती है या फिर किसी प्रकार का कोई बटवारा हो जाता है या किसी की म्रत्यु हो जाती है इन सारे हालातो में आप राशन कार्ड से नाम हटवा सकते है इसके लिए सरकार के द्वारा निन्न दस्तावेज निर्दारित केए गये है |

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सदस्य का पहचान पत्र
  • मुखिया का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड से नाम हटाने हेतु आवेदन आदि दस्तावेज

झारखंड राशन कार्ड में परिवार के नये सदस्य जोड़ने के लिए दस्तावेज | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखंड राशन के अंतर्गत परिवार के नये सदस्यों के नाम तब जोड़ा जाता है जब परिवार में किसी न किसी की शादी हो जाती है तो परिवार में सदस्यों की सख्या बद जाती है और जो नया सदस्य परिवार में आया है उसे पहले जिसन राशन कार्ड में जुडा था वहा से नाम को हटवाना होता था तब जाके नये परिवार के राशन कार्ड में जोड़ सकता है जिसके लिए निन्न दस्तावेज है |

  • शादी का प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • सदस्य का पहचान पत्र
  • माता पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज चाहिए

झारखण्ड राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन 2023 | Jharkhand Ration Card Online Registration

  • झारखण्ड राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करना होगा जोकि हमारे अर्तोकल में निचे दिया हुआ है |
  • आपको Jharkhand Ration Card Application Form डाउनलोड कर लेना है अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन नही है तो जिले के खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर के झारखण्ड राशन कार्ड हेतु आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते है |
  • तो आप नजदीकी इमित्र या CSC सेंटर पर जाकर के झारखण्ड राशन कार्ड का print निकलवा सकते है |
  • फॉर्म को ध्यान से भरना है उस में जो जानकारी मागी गई है उसे ध्यान से भरना है जेसे की |
  • जैसे पुराना राशन कार्ड का नंबर, (यदि है तो) |
  • आवेदक का मोबाइल नंबर, |
  • आवेदनकर्ता का पूरा नाम, (परिवार कि सबसे बड़ी महिला का नाम) |
  • राष्ट्रीयता और व्यवसाय, |
  • आवेदक का पुरा पता, |
  • परिवार कि कुल वार्षिक आय (शब्दों में) |
  • आवेदक कि पात्रता श्रेणी, |
  • परिवार के सदस्यों का नाम, |
  • सभी सदस्यों का जेंडर, |
  • सदस्यों कि जन्म दिनाक, |
  • सदस्यों कि माता का नाम, |
  • पिता या पति का नाम, |
  • सदस्यों का मुखिया से समंध, |
  • सभी का आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी को फॉर्म में सभी सही से भर देनी है इसके बाद मुखिया का निचे हस्ताक्षर करना है
  • और सबसे मुख्य बात दिनाक सही से भरनी है |
  • इसके बाद जो जो जरुरी दस्तावेज मागे गये है उनकी फोटो कॉपी को साथ में लगा देना है |
  • सारी प्रकिया पूरी होने बाद एक फिर से फॉर्म को ध्यान से जाचना है की फॉर्म एक दम सही से भरा ही की नही |
  • सारी जानकारी सही है तो आपको उस फॉर्म को अपने नजदीकी खाद्य सुरक्षा विभाग में जाकर जमा करवा देना है |
  • खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा आपके द्स्तावेजो की जाच की जाएगी अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपका राशन कार्ड सरकार की और से जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा |
  • राशन कार्ड जारी होने के बाद मे आपका नाम राशन कार्ड सूचि में आयेगा इसके बाद आपके परिवार को राशन मिलना शुरु होगा |
  • आगे आप घर बेठे राशन कार्ड बनाना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन मोबाइल फ़ोन से कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी हमारे आर्टिकल में उपर दी गई है 5 मिनट में राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

झारखण्ड राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखण्ड राशन कार्ड में मोबाइल नंबर दलने के लिए सरकार के द्वारा कुछ माप दंड निर्धारित किये गये है जोकि निन्न है |

  • झारखण्ड राशन कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की अधिकारी वेब साईट पर आना होगा https://nfs.delhigovt.nic.in/Home.aspx |
  • यहा पर आपको सिटिजन कोर्नर नाम का एक ओपसन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है |
  • जेसे आप सिटिजन कोर्नर के ओपसन पर क्लिक करते हो आपके सामने बहुत सारी सेवाए दिखाई देगी |
  • इसके बाद आपको  Register/Change of Mobile No. के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके संमे फिर से एक नया पेज ओपन हो जाये गा |
  • अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल के आ जायेगा यहा पर आपके द्वारा मागी गई जानकारी को ध्यान से भरना है जेसे की अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, नाम तथा नया मोबाइल नंबर आदि जानकरी को ध्यान से भरना है |
  • सारी जानकारी भरने के बादमे आपको Save के बटन पर क्लिक कर देना है अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आपके मोबाइल नंबर बदलने के अवेंदंन को चेक किया जायेगा |
  • आगे आपके द्वारा किया गया अनुरोद सही पाया जायेगा तो 24 घंटे में आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा |
डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
अपना बैंक बेकेंस कैसे चैक करे क्लिक करे

झारखण्ड राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखण्ड सरकार के द्वारा नाम जोड़ने व हटाने के लिए कुछ नियम व शर्ते बने हुई है इनके हिसाब से नाम जोड़ा व हटाया जाता है जोकि निन्न है |

  • झारखण्ड सरकार के राशन कार्ड से परिवार के किसी भी सदस्य का नाम हटाने के लिए आपको इसका अप्लिकेसन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है अगर आप ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बारे में नही जानते है तो अपने जिले के खाद्य विभाग के कार्यलय से राशन कार्ड से नाम हटाने का फॉर्म प्राप्त कर सकते है |
  • अब इस फॉर्म में मागी गई जानकरी को ध्यान से भरना है जेसे की  नाम हटाये जाने वाले सदस्य का नाम, मुखिया का नाम, राशन कार्ड नंबर, जन्म दिनाक जेंडर, राशन कार्ड से नाम हटाने का कारण, आय, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी को ध्यान से भरना है |
  • इस सब प्रकिया के बाद राशन कार्ड मुखिया के साइन और दिनाक को सही से भर देना है |
  • राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए जो दस्तावेज चाहिए उन सभी की फोटो कॉपी को साथ में लगा देना है और सेल्फ अटेस्टेड कर देना है |
  • नाम हटाने के लिए जरुरी दस्तावेज आपको हमारे आर्टिकल में उपर मिल जाएगे |
  • इसके बाद आपको इस फोएम को खाद्य सुरक्षा केंद्र में जमा करवा देने है उनके बाद अधिकारी आपके आवेदन की जाच करगे और आगे आपका आपेदन सही पाया जाता है |
  • तो आपने जिस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से हटवाया है 5 से 7 दिन में उसका नाम राशन कार्ड से हट जाएगा इसके बाद आप इसकी वक रगीन कॉपी निकल वाकर राशन कार्ड का पहला और लास्ट पेज बदल दे |
  • इस प्रकार आप राशन कार्ड से नाम हटा सकते है |

झारखण्ड राशन का हेल्पलाइन नंबर | Jharkhand Ration Card Application Form

झारखण्ड सरकर के द्वारा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है झारखण्ड का हर नागरिक इस सुविधा का लाभ ले स्कता है यह बिलकुल फ्री सुविधा है यहा पर आप कॉल कर के अपनी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवा सकते है |

और इसी नंबर पर कॉल कर के आप अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते है सरकार के द्वारा चुन्निदा अधिकारी आपकी सेवा के लिए 24 घंटे तयार रहते है सरकार नागरिको की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी करती है ताकि आम जनता को राहत मिल सके. |

हेल्प लाइन नंबर :- 18003456598

ओफिसियल वेब साईट :- https://aahar.jharkhand.gov.in/

FAQs झारखण्ड राशन कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले पर्सन

Q 1.झारखण्ड राशन कार्ड की अधिकारीक वेब साईट

झारखण्ड सरकार के द्वारा राशन कार्ड एक ही वेब साईट जारी की गई है इस एक वेब साईट से आप राशन कार्ड स्म्भन्धित सारे काम कर सकते है जिसका लिंक https://nfs.delhigovt.nic.in/Home.aspx

Q 2.झारखण्ड में राशन कार्ड कितने प्रकार के होती हैं

झारखण्ड में राशन कार्ड मुख्यत तीन प्रकार के होती है APL,BPL,AAY इन तीनो कार्डो के बारे में आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है

Q 3.. झारखण्ड में अप्लाई करने के कितने दिन बाद राशन मिल जाता है

झारखण्ड खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा राशन को 7 दिन से लेकर 15 दिन तक का समय लगता है लेकिन यह कोई फिक्स नही है आपके आवेदन के हिसाब से समय कम व जयादा भी लग सकता है

Q 4. झारखण्ड राशन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज

  • शादी का प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • सदस्य का पहचान पत्र
  • माता पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज चाहिए

Q 5.  झारखण्ड में नया राशन कार्ड कैसे बनाएं

नागरिक राशन कार्ड झारखण्ड बनाने के लिए इ खाद्य सुरक्षा कि वेबसाइट पर या अपने जिले के नजदीकी खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर के नया राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकते है

झारखण्ड राशन कार्ड से सम्बन्धित किसी प्रकार का कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते है धन्यवाद

4 thoughts on “Jharkhand Ration Card Application Form : झारखंड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड करें 2024”

  1. Pingback: Mukhyamantri Sarathi Yojana Form Pdf, झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023-24

  2. Pingback: Jharkhand Roll Number Se Result Kese Check Kare | झारखंड रोल नंबर से रिजल्ट चेक करे 2023-24

  3. Pingback: Jharkhand Ration Card Online Apply, झारखंड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म 2023-24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top