PM Mudra Loan Yojana 2024 – Online Apply, Eligibility, Documents, Benefits & Full Details

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं, Pradhan Mantri Mudra Yojana application form, Pradhan Mantri Mudra Yojana online Apply, www.udyamimitra.in mudra loan apply, Mudra loan apply, SBI Mudra Loan online Apply, PM Mudra Loan Yojana 2024

PM Mudra Loan Yojana 2024
PM Mudra Loan Yojana 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना :-

भारत सरकार के द्वारा मुद्रा लोन की शुरुवात 2015 अप्रेल में की गई थी (Mudra Lone Yojana) इस योजन के तहत कोई भी व्यक्ति जो अपना कारोबार (व्यवसाय) शुरू करना चाहता है, वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोंन योजना के तहत  लोन ले सकता है इस योजना का मकसद है छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से शुरू कारोबार को आगे बढाने के लिए बैंको के जरिये 50,000रु से लेकर दस लाख रूपये तक के लोंन की सहायता प्रदान की जाती है |

Advertisement

यह एक मध्यम वर्ग के लोगो के लिए चलाई गई योजना है जिसके तहत सरकार छोटे कारोबारियों को बैंक की आसान शर्तो पर लोन उपलब्द करती है |

Advertisement

मुद्रा लोन योजना का मकसद 2024 | PM Mudra Loan Yojana 2024

केंद्र सरकार की मुद्रा लोन योजना (PMMY) के मेन दो उद्देश्य हैं पहला, स्वयं का रोजगार(स्वरोजगार) के लिए आसानी से लोन देना. दूसरा, छोटे उद्यमी के जरिए रोजगार का संचार करना. अगर आप आपना कारोबार शुरू करना चाहते है और आर्थिक तंगी या रूपये न होने पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है |

Advertisement

तो आपका लोन का सपना केंद्र सरकार पूरा करेगी भारत सरकार की यह सोच है की आसानी से लोन स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा इससे बड़ी सख्या में  बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलगा इसकी खास बात यह है की बाकी लोन की तरह Mudra Yojana लोन लेने के लिए गारंटी भी नही देनी पड़ती थी |

Advertisement
WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

मुद्रा लोन योजना में तीन तरह के लोन है PM Mudra Lone

  1.  शिशु लोन :- शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक की राशी दी जाती हैं.
  2. किशोर लोन :- किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख तक की राशी दी जाती हैं
  3. तरुण लोन :-तरुण लोन के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक की राशी दी जाती हैं

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हाईलाइट

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीभारत देश के लोग
उद्देश्यलोन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

मुद्रा लोन पर ब्याज दर PM Mudra Lone

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के तहत सरकार के द्वारा एक निश्चित ब्याज दर निर्धारित की गई है लेकिन अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग लोन के हिसाब से ब्याज दर लागू होती है मुद्रा लोन होम लोन ले रहे हैं या फिर बिजनेस लोन ले रहे हैं उस पर निर्भर करता है कि आप पर ब्याज दर कितनी लगने वाली है वर्तमान में लगभग ब्याज दर 8.15% से शुरू होती है |

Advertisement

ब्याज दर आपके द्वारा बैंक से ली जाने वाली राशि पर निर्भर करती है आपके द्वारा बैंक से कितना लोन लेने के लिए एप्लीकेशन दी गई है बैंक के द्वारा आपको कितना लोन देने के लिए एप्लीकेशन को एक्सेप्ट किया गया है उस राशि के हिसाब से ब्याज दर लागू होती है |

मुद्रा लोन के लिए आवेदन केसे करे | PM Mudra Lone

PMMY के तहत सबसे पहले आपको अपनी निकट की बैंक शाखा में जाना होगा वहा जाकर लोन प्रबंधक महोदय से मिलना है यदि प्रबन्धक महोदय आपके सारे दस्तावेज देखने के बाद सहमत हो जाते है तो फिर आपको एक cibil रिपोट का फॉर्म देते है उसके बाद आप उस फॉर्म को भरकर वापिस दे देना है |

यदि आपकी cibil रिपोट सही होती है तो आपको लोन के लिए आवेदन फॉर्म दिया जायेगा जिसमे आपको अपनी डिटेल ध्यान से भरनी है उस फॉर्म में आपको अपने आवश्यक दस्तावेज मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज साथ लेके जाये व सारे दस्तावेज की कॉपी साथ में लेके जाए |

राजस्थान फ्री तारबंदी योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान पालनहार योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान नई वोटर लीस्ट देखने के लिए click hear करे |
राजस्थान किसान दुर्घटना बिमा आवेदन के लिए click hear करे |

महिलाओ के लिए मुद्रा लोन | PM Mudra Lone

महिलाये अपना कारोबार शुरु करने के लिए लोन का आवेदन ऑनलाइन व offilne दोनों तरह कर सकती है तथा आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकती है व इस लोन से महिलाओ में अपने स्वयं के कारोबार को लेकर प्रोत्साहन देखा जाता है ,इस योजना से महिलाओ को आज के युग में बदावा मिलेगा ,PMMY में महिलाओ को बैंक द्वारा NBFC व माइक्रो फाइनेंस के द्वारा दस लाख तक की राशी दी जाती है |

जिससे महिलाये अपना खुद का कारोबार शुरु कर  सकती है व अपने करोबार को बढ़ा सकती है ,यदि कोई भी महिला इस महिला मुद्रा लोन को लेना चाहती है ,तो बैंक में सम्पर्क करे व दस लाख तक का लोन ले सकती है इस योजना का लाभ महिलाएं भी ले सकती हैं महिलाएं अपना छोटा बड़ा कारोबार खुद का स्टार्ट करने के लिए बैंकों से मुद्रा लोन ले सकती हैं इस योजना के तहत जो सीमांत इलाके की महिलाएं थी वह भी अपना व्यापार शुरू कर सकती हैं और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में अप्लाई करने के लिए निम्न दस्तावेज होने जरूरी है |

  • छोटा कारोबार शुरू करने वाले लोग और जो अपना छोटा व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते है वह भी इस Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2024 के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • लोन लेने  वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए |
  • आधार कार्ड |
  • पैन कार्ड |
  • आवेदन का स्थायी पता |
  • बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण |
  • पिछले तीन सालो की Balance Sheet |
  • Income Tax Returns और Self tax Returns |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कौन-कौन से बैंक से ले सकते हैं | PM Mudra Lone

  • इलाहाबाद बैंक |
  • बैंक ऑफ इंडिया |
  • कॉरपोरेशन बैंक |
  • आईसीआईसीआई बैंक |
  • j&k बैंक |
  • पंजाब एंड सिंध बैंक |
  • सिंडिकेट बैंक |
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
  • आंध्र बैंक |
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र |
  • देना बैंक |
  • आईडीबीआई बैंक |
  • कर्नाटक बैंक |
  • पंजाब नेशनल बैंक |
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक |
  • एक्सिस बैंक |
  • केनरा बैंक |
  • फेडरल बैंक |
  • इंडियन बैंक |
  • कोटक महिंद्रा बैंक |
  • सरस्वत बैंक |
  • यूको बैंक |
  • बैंक ऑफ़ बरोदा |
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
  • एचडीएफसी बैंक |
  • इंडियन ओवरसीज बैंक |
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स |
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |

आदि बैंकों के द्वारा आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ ले सकते हैं आप इन बैंक में जाकर बैंक कर्मचारियों को बताइए कि हमें लोन चाहिए वह आपको इस लोन के बारे में पूरी जानकारी देकर आपको यह लोन प्रोवाइड करवा देंगे |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में लोन कितने प्रकार के होते हैं | PM Mudra Lone

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत मुख्यतः लोन तीन प्रकार के होते हैं जो कि नियम है |

  • शिशु लोन: इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
  • किशोर लोन: इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लाभार्थियों का आवंटित किया जाएगा।
  • तरुण लोन: इस प्रकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री महिला मुद्रा लोन के लिए हेल्पलाइन नंबर PM Mudra Lone

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी दिया गया है जिसमे अगर कोई भी महिला को इस लोन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है तो वह उन नम्बर पर सम्पर्क कर सकती है या फिर सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है यह सरकार के द्वारा दी जाने वाली बिल्कुल फ्री सुविधा इसका लाभ आपको लेना चाहिए आपको अगर बैंक कर्मचारी लोन देने से मना करता है या फिर आप से बार बार चक्कर कटवा ता है तो आप इस नंबर पर कॉल करके उस बैंक कर्मचारी या बैंक की शिकायत कर सकते हैं

टोल फ्री नम्बर – 1800 -180 -11  11 / 1800 -11-0001

राजस्थान फ्री तारबंदी योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान पालनहार योजना आवेदन के लिए यहाँ click hear करे |
राजस्थान नई वोटर लीस्ट देखने के लिए click hear करे |
राजस्थान किसान दुर्घटना बिमा आवेदन के लिए click hear करे |

FAQs प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न PM Mudra Lone

Q .1 मुद्रा लोन क्या है ?

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गयी लोन योजना है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपना कारोबार शुरु करना चाहता है तो लोन ले सकता है |

Q .2 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कितना लोन मिलता है ?

इस योजना में सरकार द्वारा दस लाख तक का लोन दिया जाता है जिससे व्यक्ति अपना कारोबार शुरु कर सकता है |

Q .3 मुद्रा लोन की क्या शर्ते हैं?

आवेदक की मासिक वेतन  17,000 रुपये से अधिक हो तथा अगर कोई उद्यम मुद्रा लोन ले रहा है तो उसका सालाना कारोबार 15 लाख रुपये हो. अगर कोई व्यक्ति कारोबार करने के लिए मुद्रा लोन ले रहा है तो उसने कम से कम दो साल तक जॉब किया हो |

Q 4. मुद्रा लोन मिलने में कि कितना टाइम लगता है

आप एक घंटे से भी कम समय में मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो जेसे ही लोन की प्रकिरिया पूरी हो जाती है और आपका नाम लोन लिस्ट में आ जाता है उसके 7-8 दिनों में लोन की राशी आपके अकाउंट मे आ जाती है |

Q5. अगर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन नही चुकाया तो क्या होगा

अगर कोई व्यक्ति मुद्रा लोन योजना से लोन लेकर अपना कारोबार चालू करता है और टाइम पर लोन नही चुकता है तो बैंक के द्वारा लोन लेते टाइम दिखाये गये कारोबार को जब्त कर लिया जाता है और उस सम्पति को बैंक के द्वारा बोली लगाके नीलाम कर दिया जाता है |

Q6. मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज

पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा की मार्कसीट आदि दस्तावेज शामिल हैं।

Q7. क्या मुद्रा लोन सिर्फ सरकारी बैंक से मिलता है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन आप किसी भी बैंक या फिर माइक्रो फाइनेंस कंपनी या एनबीएफसी(ANBFC) के जरिये ले सकते हैं |

Q8. मुद्रा लोन पर सरकार कितने प्रतिशत सब्सिडी देती है

मुद्रा लोन पर सरकार के द्वारा कोई भी सब्सिडी नही दी जाती है मुद्रा योजना के तहत बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के बैंकों द्वारा अलग अलग ब्याज दरों पर 10 लाख रु. तक की कारोबार लोन की राशि ऑफर की जाती है |

Q9. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से जयादा होगा तो आपको लोन दे दिया जायेगा अगर आपने पहले कोई लोन लिया है और उसकी क़िस्त या लोन की राशी टाइम नही चुकाई है तो आपको लोन नही मिलेगा |

 

Scroll to Top