राजस्थान आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे : Rajasthan Income Certificate Form PDF Download 2024

 Income Certificate Form PDF Download,Rajasthan Income Certificate Download,राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म 1 पेज PDF डाउनलोड,Rajasthan Aya Prman Patra Form PDF Download, income certificate form pdf 2024 dpwnload, राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF,आय प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान 4 पेज PDF डाउनलोड,आय प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF Rajasthan 2024,राजस्थान आय प्रमाण पत्र डाउनलोड,Rajasthan Income Certificate Form PDF Download 2024, Rajasthan Income Certificate Form

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

Rajasthan Income Certificate Form PDF Download 2024

यह कार्ड सरकार द्वारा इस लिए बनाया जाता है किसी व्यक्ति या उसके परिवार की चल और अचल संपत्ति से कमाई गई वार्षिक आय पता लगाने के लिए इस कार्ड को बनाया गया है जिस से यह पता चलता है की परिवार की सालाना आय कितनी है इस कार्ड की वैधता 6 महीने की होती है छ माह बाद इसे फिर बनाना पड़ता है आय प्रमाण पत्र को राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है

Advertisement

आय प्रमाण पत्र की जरूरत हमे सरकारी सेवाओ का लाभ लेते समय व इनकम टेक्स बरने के लिए पडती है आय प्रमाण का प्रयोग सरकारी तौर पर किसी भी सरकारी विद्यालय महाविद्यालय में एड्मिसन लेने से लेकर सरकार की भी अलग अलग प्रकार की लाभ कारी योजनाओं छात्रवृत्ति जाति प्रमाण पत्र बनाने और बहुत से सरकारी कार्यो में किया जाता है

Advertisement

राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म 1 पेज PDF Download | Rajasthan Income Certificate Form

भारत देश में लगभग सभी राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों का आय प्रमाण पत्र राजस्व विभाग से बनवाती है. क्योंकि आय प्रमाण पत्र से राज्य सरकार के पास जानकारी रहती है की राज्य के लोग कितना पैसा कमा रहे है यह जानकारी आय प्रमाण पत्र के द्वारा आसानी से हासिल कि जा सकती है. इससे नागरिक टेक्स चोरी नही कर सकता है टैक्स का पैसा सीधा सरकार के पास जाता है. आय प्रमाण पत्र को देश के हर नागरिक के लिए जरुरी है

Advertisement

चाहिए नागरिक आमिर हो या गरीब सबको यह कार्ड बनवाना पड़ता है क्युकी यह पूरे परिवार की आय की जानकारी देता है जिस से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ का लाभ ले सके. राजस्थान सरकार अपने नागरिको को Income Certificate प्रदान करती है यह 18 वर्ष से उपर के हर व्यक्ति बनाया जा सकता है राजस्थान आय प्रमाण पत्र 1 पेज फॉर्म का PDF आपको हमारे आर्टिकल में निचे मिल जायेगा

Advertisement

Income Certificate Form Rajasthan Pdf 2024{Key Highlights}- 

आर्टिकल आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF
विभाग राजस्व विभाग राजस्थान सरकार
लाभ/उदेश्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय को सत्यापित करना
लाभार्थी राजस्थान के सभी नागरिक
अधिकारिक वेब साईट https://sso.rajasthan.gov.in/signin 
वितीय वर्ष 2024
फॉर्म पीडीऍफ़ यहा पर क्लिक करे

राजस्थान को आय प्रमाण पत्र की आवश्कता क्यों है | Rajasthan Income Certificate Form

आय प्रमाण पत्र फॉर्म Pdf 2024 :- हाल ही में सरकार ने 8 लाख रुपए से कम आय वाले सामान्य(Ganral) वर्ग वाले लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में 10% भर्तिया आरक्षित की है और यदि आप OBC(अन्य पिछड़ा वर्ग) वर्ग के अन्तर्गत आते है और आपकी या आपके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है तो आप OBC कोटे का फायदा आये प्रमाण पत्र को बनवाकर ले सकते है इस से यह फ़ायदा है जब सरकारी परीक्षाओ का रिजल्ट आता है तो मेरिट केटेगरी के हिसाब से अलग अलग रहती है

Advertisement

Rajasthan Income Certificate Form 2024 का उपयोग आप कहा कहा कर सकते है

  1. आय प्रमाण पत्र का उपयोग राजस्थान और केंद्र सरकार की और से दी जाने वाली छात्र्व्रती फॉर्म में इसका उपयोग होता है
  2. यह प्रमाण पत्र स्कूल और कोलेज में प्रवेश लेने के लिए उपयोग में आता है
  3. यह प्रमाण पत्र स्कॉलरशिप  के लिए उपयोगी होती हैं |
  4. यह प्रमाण पत्र बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने में उपयोग में आता है
  5. यह सरकारी योजनाओं के लाभ लेने ( जैसे – आयुष्मान भारत योजना, बुढ़ापा पेंशन योजना, बेरोज़गारी भत्ता पाने के लिए )उपयोग में आता है
  6. यह बहुत से सरकारी कागजात बनाने में काम आता है, उदाहरण के तौर पे जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए income certificate form Rajasthan की जरूरत पड़ती है |
आधार कार्ड फिंगर लॉक केसे लगाये क्लिक करे
राजस्थान बेरोजगार भत्ता ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे

आय प्रमाण पत्र के लाभ Benefits of income certificate

  1. आय प्रमाण पत्र से स्कुल और कॉलेज में बच्चो का दाखिला करवा सकते है.
  2. सरकारी या प्राइवेट छात्रावास के लिए राजस्थान आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
  3. सरकार की और से अलग अलग प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्यक होता है.
  4. आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता मजदूर को भी पड़ती है ताकि वो सरकार के द्वारा दी गई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें
  5. नौकरी के लिए EWS प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है जो की जनरल केटेगरी के लिए होता है
  6. इनकम टैक्स(TDS) भरने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
  7. बालिका योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
  8. एक निश्चित आय का प्रतिनिधित्व करने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है.
  9. सरकार की और से दी जाने वाली सब्सिडी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते है.
  10. कोई भी डॉक्यूमेंट बनवा सकते है लगभग हर कम में आय प्रमाण पत्र की जरूरत होती है .
  11. चुनाव के समय फॉर्म फिल करते टाइम भी आय प्रमाण पत्र की जरूरत होती है
WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दस्तावेज | Rajasthan Income Certificate Form

आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए दस्तावेज निन्न है

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  • वोटर आईडी, पैन कार्ड प्रतिलिपि
  • आवश्यक प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
  • राशन कार्ड प्रतिलिपि
  • बिजली बिल या पानी का बिल
  • भूमि दस्तावेज
  • आय का आवेदन फॉर्म का print
  • आवेदन कर्ता की 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो

NOTE – सारे ओरिजन दस्तावेज साथ लेके जाने है और एक एक फोटो कॉपी लेके जाने है

मोबाइल से Income certificate Form PDF Download 2024

आप इस दिए गये लिंक पर क्लिक करके आय प्रमाण पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है

PDF DOWNLOAD LINK

Income Certificate Online Apply राजस्थान आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Rajasthan Income Certificate Form

राजस्थान में फ़िलहाल आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है अत आपको इसके लिए ऑफ लाइन आवेदन करना होगा तो आप बिलकुल भी चिंनता ना करे मैंने आपके लिए ऑफलाइन आवेदन पूरी प्रक्रिया बताई हैं जिसे निचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है

आगे आपके पास E-mitr id है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है सबसे पहले आपको ही मित्रा के आधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे मिल जायेगा और इसके बाद अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर लेना है यह आईडी सिर्फ CSC सेंटर और इमित्र वाले केपास होती है

इसके बाद आपको आय प्रमाण पत्र का ऑप्सन Home पेज पर मिल जाएगा उस पर क्लिक करते ही आप आय प्रमाण पत्र के फॉर्म पर पहुच जाएंगे उस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरने के बाद अपने जो दस्तावेज फॉर्म मागे जा रहे है उनको अपलोड करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करना है

. इस प्रकार से आप राजस्थान में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

 आय प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया | Rajasthan Income Certificate Form

  • सबसे पहले आपको नज़दीकी ई-मित्र या csc सेंटर, ग्राम पंचायत,तहसील कार्यालय में जाकर Income Certificate Form Rajasthan Pdf का प्रिंट प्राप्त कर लें (जिसका लिंक आपको हमारी वेबसाईट मिल जाएगा)
  • और यदि आप इसका ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते तो मैं इसकी लिंक भी निचे दिए जहाँ आप इसके ओफ्फिसिअल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसके बाद आपको आवेदक को फॉर्म लेने के बाद उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर निर्देश अनुसार भरना है
  • इसमें कुछ साधारण जानकारी पूछी जाती है किसे आपको भरना है
  • फॉर्म को निर्देसा अनुसार भरने के बाद दस्तावेजो को फोटो कॉपी साथ में लगा देनी है
  • यह सारी प्रकिया पूरी करने के बाद उस फॉर्म को ईमित्र पर या पचायत कार्यालय में जमा करवा दे
  • जमा करवाने के बाद आपके दस्तावेजो की जाच होगी
  • जाच की जानकारी सही साबीत होते ही आपका फॉर्म अप्रूवल हो जायेगा
  • और कुछ दिनों में आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन हो जायेगा जिका print आप नजदीकी ईमित्र से ले सकते है
Income Certificate Form Rajasthan Pdf 2024 डाउनलोड करे

मोबाइल से आय प्रमाण पत्र PDF Download | Rajasthan Income Certificate Form

  1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ओपन करना है.
  2. यहाँ पर आपको Rajasthan Income Certificate Form PDF Download लिखकर के सर्च करना है.
  3. अब आपको यहाँ Microsoft Word – Format for Income Certificate का लिंक दिखाई देगी.
  4. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर PDF फाइल खुल के आ जाएगी इसमें उपर आपको एक डाउनलोड का बटन दिखाई देगा.
  5. यहाँ से आप आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF राजस्थान डाउनलोड कर सकते है और किसी भी नजदीकी ईमित्र से प्रिंट ले सकते है

आय प्रमाण पत्र हेल्प लाइन नंबर व ईमेल | Rajasthan Income Certificate Form

आय प्रमाण पत्र हेतु आप 181 के माध्यम से Online आवेदन कर सकते है और अपने मोबाइल पर Iआय प्रमाण पत्र कर सकते है ,आदेश का विषय – CM सिटिज़न केयर CM Citizen Care (181) के माध्यम से सेवा क्रमांक 6.2-कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज कर सेवा प्रदाय किया जाना. इसी नंबर पर आप कॉल कर अपनी आय प्रमाण पत्र की कोई भी शीकायत दर्ज करवा सकते है |

help line number – 18003456568

tool free number -181

अपना बैंक बेकेंस कैसे चैक करे क्लिक करे
राजस्थान कर्ज माफ़ी 2024 लिस्ट जारी देखे क्लिक करे
राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
राजस्थान फ्री मोबाइल दूसरी लिस्ट देखे क्लिक करे

Rajasthan Income Certificate FAQ’s

Q1. राजस्थान में आय प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है

आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अपने पासके E-Mitra या तहसील कार्यालय में जाकर आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनवा सकते हैं। 

Q2. राजस्थान में आय प्रमाण पत्र का आवेदन करने के लिए कोन कोनसे डॉक्यूमेंट चाहिए

  • राजस्थान आवेदक का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आवेदक की सैलरी स्लिप
  • आवेदक के बैंक खाता पासबुक
  • आवेदक का शपथ पत्र (सरकारी स्कूल की मुहर के साथ )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अन्य पहचान पत्र ( जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता कार्ड )

Q 3. आय प्रमाण पत्र को मोबाइल फ़ोन कैसे डाउनलोड करे

  • आय प्रमाण पत्र हेतु सर्वप्रथम राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेब साईट पर जायें।
  • Home पेज पर आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आय प्रमाण पत्र (Income certificate) का एप्लीकेशन संख्या भरें(जो आवेदन के समय दी गई स्लिप पर होती है )।
  • स्टेटस देखने हेतु सर्च पर क्लिक करें।
  • स्टेटस में आपको डाउनलोड का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है?

Q4. आय प्रमाण पत्र की वेदता कितने दिन की होती है

आय प्रमाण की वेधता सरकार के द्वारा 6 महीने की रखी है छः महीने के बाद फिर बनवाना पड़ता है |

Q5. आय प्रमाण पत्र में इनकम कितनी होनी चाहिए 2024

सालाना आय लगभग ₹40000 से लेकर ₹60000 के बीच होनी चाहिए न तो इस से कम होनी चाहिए और न जयादा अगर कम जयादा है तो आपका ओंकोमे सर्टिफिकेट जरी नही होगा । 

Q 6. आय प्रमाण पत्र को इग्लिस में क्या कहते है

आय प्रमाण पत्र को इंग्लिश में Income certificate कहते है

Q 7. आय प्रमाण पत्र हेल्प लाइन नंबर

18003456568 

Q .8 आय प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगेगा

आय प्रमाण पत्र बनने में लगभग 7 दिन का समय लगता है लेकिन कभी-कभी विषम परिस्थिति में समय ज्यादा भी लग सकता है|

Q .9 आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोन- कोनसा तरीका होता है

आय प्रमाण पत्र के आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीको से बना सकते है

Q .10 आय प्रमाण पत्र के लिए कितनी फीस होती है

आय प्रमाण पत्र के लिए राज्य के अनुसार (10 से 100 रूपये तक ) होती है

2 thoughts on “राजस्थान आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे : Rajasthan Income Certificate Form PDF Download 2024”

  1. Pingback: Voter ID Card Download 2024 : वोटर आईडी मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे

  2. Pingback: राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड : Rajasthan Income Certificate Form PDF Download 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top