राजस्थान पालनहार योजना 2024 | Rajasthan Palanhaar Yojana Payment Status Check

पालनहार योजना कब शुरू हुई,विकलांग पालनहार योजना,पालनहार योजना में बढ़ाई गई राशि,राजस्थान पालनहार योजना 2024,पालनहार योजना के लाभार्थी,पालनहार का बजट कब आएगा,पालनहार योजना के पैसे कैसे देखें,पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस,Palanhaar payment status, when will Palanhaar budget come, Palanhaar scheme, amount increased in Palanhaar scheme, Palanhaar portal, handicapped Palanhaar scheme, Palanhaar portal rajasthan, Palanhaar yojana status, Rajasthan Palanhaar Yojana

Rajasthan Palanhar Yojana
Rajasthan Palanhar Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Palanhaar Yojana 2024 :-पालनहार योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बच्चो कि पढ़ाई लिखाई खाने पीने का खर्चा उठाने के लिए व लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है  इस योजना के अंतर्गत पालनहार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्चो के लिए 500 रूपये प्रतिमाह और स्कूल में प्रवेश होने के बाद 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 1000 रूपये की अनुदान धनराशि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी

Advertisement

तथा वस्त्रों ,स्वेटर ,जूते एवं अन्‍य आवश्‍यक कार्य हेतु 2000 रूपये की धनराशि  प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्‍ध कराया जाता हैराज्य सरकार की इस Rajasthan Palanhaar Yojana 2024 से उन्हें शिक्षा की व्यवस्था खाने पीने की व्यवस्था और कपड़ों की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

Advertisement

इस प्रकार राज्‍य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्‍पूर्ण भारत वर्ष में एक विस्तृत रूप से फैली हुई है,और इस योजना से उन सभी बच्चो को लाभ मिलता है और उनके भविष्य को उज्वल बनाया जाता है ,पालनहार योजना का लाभ जिनके पिता की मृत्यु की दुर्घटना या किसी अन्य कारण से हो गयी है

Advertisement

उनको दी जाती है जिससे उनकी माता को किसी भी प्रकार की आर्थिक मुस्किलो का सामना ना करना पड़े ,अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप भी आज हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ ले

Advertisement

Table of Contents

राजस्थान पालनहार योजना का उदेश्य 2024 | Rajasthan Palanhaar Yojana

राजस्थान सरकार का पालनहार योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है की राजस्थान राज्य के सभी अनाथ बच्चों को अच्छी शिक्षा,भोजन,आवास और आदि सुविधाएं उपलब्ध कराना है  इस योजना के माध्यम से 5 वर्ष तक की उम्र के अनाथ बच्चों को 500रु की आर्थिक सहायता सरकार प्रदान की जाती है और जेसे ही बच्चा स्कूल में प्रवेश लेता है

Advertisement

उसके बाद 18 वर्ष की उम्र तक 1000रु की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रतिमाह प्रदान की जाती है जिस से उन आनाथ बच्चो का भविष्य उज्वल हो साथ ही अच्छी शिक्षा मिलेगी तो बढे होकर खुद के पेरो प खड़े हो सके और आत्मनिर्भर बन सके.जिन बच्चो के पिता नही होते है

उन्हें किसी और पर निर्भर होने की जररूत नही है और न ही माग कर खाने जररूत है सरकार का उदेश्य है की राजस्थान की जो आने वाली पीढ़ी है वह मानसिकता से और शैरिक्कता से मजबूत हो

WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

पालनहार योजना हाई लाइट 2024

योजना का नामराजस्थान पालनहार योजना (Palanhar Yojna)
योजना का ऐलान8 फरवरी वर्ष 2005
साल2024
वितरण धनराशीप्रतिमाह 700/1500रु की धनराशि
लाभार्थीराजस्थान की सभी अनाथ बच्चे
शुरू की गयीराजस्थान सरकार के द्वारा
योजना का उद्देश्यअनाथ बच्चों को अच्छी शिक्षा भोजन उपलब्ध कराना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://sje.rajasthan.gov.in/

पालनहार योजना 2024 अपडेट्स | Rajasthan Palanhaar Yojana

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा 3 जुलाई 2023 को एक मीटिंग के दौरान पालनहार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं(अनाथ बच्चो के लिए सहायता राशी ) तथा मिलने वाली आर्थिक सहायता में बहुत सारे बदलाव किये गये है जिसमें उन्होंने अपनी मीटिग के बाद बताया है कि अब पालनहार योजना के अंतर्गत आने वाले बच्चो को दी जाने वाली धनराशि में कुछ नए बदलाव किये गए है

जोकि पहले 1000 रु राशी को बढ़कर 1500 रु का दी गई है और अब से यह राशी सीधी लाभार्थी के बैंक account में डाली जाएगी.इस वर्ष 2023 में गहलोत सरकार द्वारा राज्य के 596000 से अधिक बच्चो को इस योजना का लाभ मिला है जोकि सीधा उन बच्चो के बैंक account में डाल दी गई थी

जिस से उन्हें इस राशी का लाभ तुरंत मिल सके इस योजना के अंतर्गत 873256750रु की राशि लाभार्थियों को देने का बजट रखा है सरकार ने यह प्रक्रिया 3 जुलाई 2023 से लागू भी हो चुकी है और राजस्थान के अनाथ बच्चो को टाइम तो टाइम लाभ भी मिल रहा है

इसी के साथ सरकार ने इस योजना के तहत साल 2023- 24 के बजट के लिए भी गहलोत सरकार ने हरी झंडी यानि मंजूरी दे दी है जिसमें इस योजना के अंतर्गत 650000 बच्चों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा पहले पालनहार योजना के अन्तर्गत 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को सिर्फ 500 की राशि दी जाती थी जिसे हाल ही में हुई मीटिग में बढ़ाकर 750रु कर दिया गया है

जिस से योजना का लाभ लेने वाले बच्चो में खुशी की लहर है और साथ ही जिन बच्चो की उम्र 6 से 18 वर्ष के बिच है उन बच्चो को पहले 1000 रु की राशि दी जाती थी जिसे सरकार के द्वारा बढ़ाकर 1500रु कर दिया गया है यह सारे नियम 3 जुलाई से ही लागु है

पालनहार योजना के लिए केटेगरी वाइज दस्तावेज 2024 | Rajasthan Palanhaar Yojana

  • अनाथ बच्चे – माता पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी
  • मृत्यु दंड /आजीवन कारावास प्राप्त माता पिता के बच्चे – दण्डादेश की प्रति (FIRकी कॉपी )
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा महिला के तीन बच्चे – विधवा पेंशन भुगतान आदेश की कॉपी
  • पुनर्विवाह विधवा माता के बच्चे – पुनर्विवाह के प्रमाण पत्र कीकॉपी
  • HIV/ एड्स पीड़ित माता /पिता के बच्चे – ART सेंटर द्वारा जारी ARD डायरी/ग्रीन कार्ड की कॉपी
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता /पिता के बच्चे –सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गए चिकित्सा प्रमाण पत्र की कॉपी
  • नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे – नाता गए हुए एक वर्ष से अधिक समय होएं का प्रमाण पत्र की कॉपी
  • विशेष योग्यजन माता /पिता के बच्चे – 40 %या अधिक निशक्तता के प्रमाण की कॉपी
  • तलाकशुदा महिला के बच्चे – तलाकशुदा पेंशन भुगतान आदेश की कॉपी

पालनहार योजना के दस्तावेज | Rajasthan Palanhaar Yojana

राजस्थान पालनहार योजना के लिए दस्तावेज निमंन है

  • पालनहार का आधार कार्ड(माता या पिता )
  • भामाशाह कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बच्चे का आंगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र / विद्यालय में पढने कर रहे प्रमाण-पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो की चालू हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पालनहार योजना के लाभ और विशेषताएं | Rajasthan Palanhaar Yojana

  • राजस्थान सरकार ने Palanhaar Yojana को राज्य के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करनेके लिए शुरू किया गया है
  • पालनहार योजना के माध्यम से सरकार 5 वर्ष तक के बच्चों को हर महीने 750 की राशि सीधे उनके बैंक account में प्रदान करती है
  • इसके बाद जब बच्चा स्कूल में पढने लगता है तो उसे 18 साल तक सरकार की ओ से हर महीने 1500रु दिए जाते है
  • राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत बच्चों को अपनी जरूरत की चीजें जैसे कि कपड़े स्वेटर जूते किताबें आदि खरीदने के लिए अलग से 2000रु की राशी सालाना बैंक account में प्रदान कि जाती है
  • राजस्थान पालनहार योजना 2023 के संचालन से राज्य के अनाथ बच्चों को अपने खर्चे के लिए किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा
  • राजस्थान पालनहार योजना 2023 का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा किया जाएगा
  • पालनहार योजना के तहत के तहत आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है
  • आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं जिससे आपका टाइम और पैसा दोनु बचेगा
  • Palanan Yojana के माध्यम से राज्य के सभी अनाथ बच्चे सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे जो अपने पेरो पर खड़े हो जायेगे
  • इस योजना के अंतगत अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनवाड़ी केंद्र और 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य होता है

पालनहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे 2024 | Rajasthan Palanhaar Yojana

राजस्थान पालनहार योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको को सबसे पहले Social Justice and Empowerment Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर राजस्थान पालनहार योजना का Application Form PDF File को डाउनलोड कर लेना है जिसे हमरी पोस्ट में निचे दिया गया है

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसका print अपने नजदीकी इमित्र से निकलवा लेना है और इस फॉर्म में जो जानकारी पूछी गई उसे ध्यान से पढ़ के भरनी है जेसे की पालनहार का नाम ,जन्म तिथि ,id नंबर आदि को ध्यान से भरना है फॉर्म को पूरा भर लेने के बाद आवेदन करने वाले के जर्रुरी दस्तावेज साथ में अटेच कर देने है दस्तावेज पोस्ट में उपर बताये गये है

इसके बाद आवेदन फॉर्म को अपनी तहसील में विभागीय जिला अधिकारी के पास जमा करना है ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को संबंधित विकास अधिकारी(ग्राम विकास अधिकारी ) के पास या फिर ई मित्र कियोस्क केंद्र में जाकर जमा करा देना है इस तरह आप पालनहार योजना के लिए आवेदन को पूरा कर सकते है

पालनहार योजना के मापदंड | Rajasthan Palanhaar Yojana

  • इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान के अनाथ व गरीब बच्चो को ही दिया जाता है
  • लाभ लेने वाले की परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार से कम होनी चाहिए

पालनहार योजना के तहत कोण कोण से बच्चे आते है

  • अनाथ बच्चे पालनहार योजना का लाभ ले सकते है
  • विधवा माता के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते है
  • एड्स से ग्रसित माता पिता की संतान पालनहार योजना का लाभ ले सकती है
  • विकलांग माता-पिता के बच्चे भी इस योजना के लिए पात्र है
  • तलाकशुदा महिला की संतान के बच्चे इस योजना का फ़ायदा ले सकते है
  • किसी कारण यदि बच्चे के माता-पिता को आजीवन कारावास(सजा) होता है तो उनकी संतान पालन पोसन इस योजना के द्वारा होता है
  • नाता गई महिला के संतान को भी इस योजना के तहत लाभ मिलता है

पालनहार योजना की क़िस्त मोबाइल से चैक करे | Rajasthan Palanhaar Yojana

  • मोबाइल से घर बेठे पालनहार योजना की क़िस्त चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पालनहार योजना की अधिकारी वेब साईट पर जाना होगा जिसका लिंक https://sje.rajasthan.gov.in/ इस को ओपन करना है
  • अब आपके सामने होम पेज खुल के आ जायेगा जिस पर आपको निचे की साइड में एक पालनहार भुगतान की स्तिथि से ऑप्सन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
  • इस पेज पर आपको कोनसे साल का भुगतान देखना है उस साल को सलेक्ट कर लेनी है इसके बाद भामाशाह नंबर को इंटर करने है एजी भामासाह नंबर नही है तो फॉर्म भाते टाइम print दिया गया था उसमे एप्लीकेशन आईडी दी गई है उसे यहा पर डालना है उसके बाद कैप्चा कोड डाल के Get Status पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने भुगतान की पूरी जानकारी आ जाएगी आप अच्छे से चेक कर सकते है

पालनहार योजना का अप्लिकेसन स्टेटस कैसे देखे 2024 | Rajasthan Palanhaar Yojana

  • सबसे पहले आपको जन सुचना की ओफिसियल वेब साईट पर जाना है जिसका लिंक
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा
  • होम पेज पर आपको स्कीम्स के ऑप्सन पर क्लिक करना है
  • अब आपको पालनहार योजना एंड बेनिफिशियरीज इंफॉर्मेशन के विकल्प पर क्लिक करना है जिसका लिंक आपको उपर दिया हुआ है
  • इसके बाद आपको पालनहार योजना एंड बेनिफिशियरीज इंफॉर्मेशन (No About Your Application Status) के ऑप्सन पर क्लिक करना है

पालनहार योजना हेल्प लाइन नंबर | Rajasthan Palanhaar Yojana

अगर आपको इस योजना के तहत कोई भी दिकत आती है तो या फिर आपको कुछ और जानकारी लेनी हो या फिर किसी भी तरत की शिकायत करनी हो तो आप इस पालनहार योजना द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करे अपनी समस्या दर्ज और समाधान करवा सकते हो

हेल्प लाइन नंबर  0141-2226997

इमेल आयडी raj[dot]sje[at]rajasthan[dot]gov[dot]in

राजस्थान वृदा पेंसन चैक कैसे करे क्लिक करे
राजस्थान आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करे क्लिक करे
राजस्थान फ्री RSCIT कोर्स अप्लाई क्लिक करे

FAQs :-पालनहार योजना के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q 1. पालनहार योजना से कितनी राशी दी जाती है

इस योजना के अनुसार 0 से 6 साल तक के बच्चे के लये 750रु महिना व 6 साल से 18 साल तक के बच्चे के लिए 1500रु सरकार की और से दिए जाते है

Q 2. क्या पालनहार योजना का लाभ सिर्फ अनाथ बच्चो को मिलता है

इस योजना का लाभ अनाथ और गरीब बच्चो के साथ साथ बहुत से ऐसे बच्चे जिनका पालन पोषण किसी वजह से नही हो रहा है वह सभी बच्चे इस योजना के तहत लाभ ले सकते है हमारी पोस्ट में पूरी लिस्ट के साथ बताया गया है

Q 3. पालनहार योजना के तहत 5 साल के बच्चे को कितने रूपये मिलते है

इस योजना के तहत 5 साल के बच्चे को सरकार की और से 750 रु महिना दिया जाता है

Q 4. पालनहार योजना के साथ और क्या क्या मिलता है

इस योजना के तहत बच्चो को क़िस्त तो हर महीने टाइम पर मिलती है पर उसके अलावा सरकार सालाना 2000रु और देती है जिस से बच्चे अपनी जरूरत की चीजें जैसे कि कपड़े स्वेटर जूते किताबें आदि खरीद सके

Q 5.पालनहार योजना के तहत 8 साल के बच्चे को कितनी धनराशी मिलती है

इस योजना के अंतर्गत 8 साल के बच्चे को सरकार की और से 1500रु महिना दिया जाता है

Q 6. राजस्थान सरकार से पालनहार योजना की किस्तों को कब बढाया

राजस्थान सरकार से अपनी एक मीटिग जोकि 3 जुलाई 2024 को हुई थी ऊस मीटिग के बाद पालनहार योजना की किस्तों में चेंज किया गया

Q 7. पालनहार योजना का लाभ कितनी साल तक मिलता है

इस योजना का लाभ तब तक मिलता है जब तक की बच्चा बालिक यानि 18 साल का न हो जाये

Q 8.पालनहार योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दतावेज

  1. पालनहार का आधार कार्ड(माता या पिता )
  2. भामाशाह कार्ड
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. पहचान पत्र
  6. बच्चे का आंगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र / विद्यालय में पढने कर रहे प्रमाण-पत्र
  7. बच्चे का आधार कार्ड
  8. मोबाइल नंबर जो की चालू हो
  9. पासपोर्ट साइज फोटो

Q 9. पालनहार योजन की क़िस्त मोबाइल फ़ोन से चेक हो सकती है क्या

इस योजना की पूरी डिटेल आप अपने मोबाइल पर देख सकते है की क़िस्त आई की नही आई और अपना स्टेटस भी चैक कर सकते है

Q 10. पालनहार योजना किस विभाग के द्वारा संचालित की जाती है

पालनहार योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित की जाती है

14 thoughts on “राजस्थान पालनहार योजना 2024 | Rajasthan Palanhaar Yojana Payment Status Check”

  1. Pingback: Rajasthan Wine Shop Online Apply 2023-24

  2. Pingback: Rajasthan Free Mobile Tisari list

  3. Pingback: One Nation One Election In India| एक चुनाव एक देश भारत में लागू 2023 - Yojana Sarathi

  4. Pingback:  Sarpanch Ki Salary Kitni Hoti Hai

  5. Pingback: Atal Pension Yojana Band Karne Ke Liye Application

  6. Pingback: Rajasthan Shubh Shakti Yojana Application Form

  7. Pingback: Court Marriage Process In Hindi 2023

  8. Pingback: Aadhar Card Finger Lock आधार कार्ड फिंगर लॉक

  9. Pingback: Rajasthan Free Mobile Yojana 2nd List 2023

  10. Pingback: Haryana Aapki Beti Hmari Beti Yojana 2023: हरीयाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023

  11. Pingback: RSCIT Free Course For Female 2023 Online Apply

  12. Pingback: Nrega Job Card Payment List : राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट, NREGA Gram Panchayat List 2023

  13. Pingback: Maru Pradesh New State, मरू प्रदेश न्यूज़, नया राज्य बनेगा मरू प्रदेश 2024

  14. Pingback: Rajasthan Apna Khet Apna Kaam Yojana Application Form Download : राजस्थान में शुरू 'अपना खेत अपना काम' योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top