Rajasthan Vridha Pension Yojana 2024 : राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2024

राजस्थान सरकार द्वारा इस राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना 2024 के अनुसार मासिक रूप से दी जाने वाली राशि में वृद्धि कर 1000 रूपये तक कर दिया गया है, राज्य के जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते है या इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहते है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते है |

Rajasthan Vridha Pension Yojana
Rajasthan Vridha Pension Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा वर्ग ,सामान्य वर्ग (SC ,ST ,OBC ,GEN ) आदि वर्गों के बूढ़े लोग उठा सकते है |आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के द्वारा इस राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 से जुड़ी सभी जानकारी व दस्तावेज़ ,पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया आदि बताने जा रहे है|

Advertisement

Table of Contents

राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना 2024 क्या है | Rajasthan Vridha Pension Yojana 2024

यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के उन सभी वृद्ध व्यक्तियों को वृद्धावस्था में सामाजिक व आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी है | जिसके द्वारा सरकार राज्य के उन सभी व्यक्तियों को जो आर्थिक रूप से कमजोर व वृद्ध है उनको लाभ देना है जिससे वृद्ध व्यक्तियों को आर्थिक सहायता मिल सके |

Advertisement

जिन वृद्ध व्यक्तियों के पास वृद्धावस्था में पहले से किसी भी तरह की कोई भी पेंशन का लाभ ना मिलता हो या उनके पास जीवन यापन का कोई दूसरा आय का साधन ना हो , ऐसे वृद्ध व्यक्ति जो 55 वर्ष से 75 वर्ष के आयु के है उन को सरकार द्वारा इस योजना के तहत  जो वृद्ध व्यक्ति 55 वर्ष से 70 वर्ष तक है उस को 750 रूपये प्रति महिना व 70 से अधिक वर्ष से के वृद्धजनों को सरकार 1000 रूपये प्रति महिना वृद्ध पेंशन का लाभ प्रदान देती है

Advertisement

राज्य सरकार यह पेंशन राशि उस व्यक्तियों के खाते में सीधा ट्रांसफर कर देती जो इस योजना के लिए आवेदक होते है। यह योजना सरकार के द्वारा वृद्ध व्यक्तियों के लिये ही शुरू की गयी है इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी आप निचे हमारी इस पोस्ट देख सकते है |

Advertisement
WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना 2024 का उदेश्य क्या है

राजस्थान वृद्धा पेंशन का उदेश्य यह है कि इस योजना के जरिये उन सभी वृद्ध व्यक्तियों को इस योजना का लाभ देना है जो वृद्धा अवस्था में कोई काम नही के सकते है तो उन सब को सरकार अपनी और से एक सेवा देती है जिसका नाम है राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना ,इस योजना के माध्यम से सरकार उनको आर्थिक सहायता दे सके |

Advertisement

और उन्हें किसी भी प्रकार से आर्थिक रूप से कमजोर ना होने दिया जाये तथा उन्हें खुद पर निर्भर रहना हो किसी भी दुसरे पर नही रहना पड़े ,राजस्थान सरकार इस योजना से राज्य के सभी वृद्ध व्यक्तियों को उपर उठाना और उन्हें घर बेठे इस योजना का लाभ देना है |

Rajasthan Vridha Penson Yojana Rashi 2024

वर्ग(Categary) आयु (Age )पहले की राशी (Before )अब की राशी(Now )
महिला (Female )55 -75 वर्ष 550 रुपये 750 रुपये
75 वर्ष से अधिक 750 रुपये1000 रुपये
पुरुष (Male )58 -75 वर्ष 500 रुपये750 रुपये
75 वर्ष से अधिक 750 रुपये1000 रुपये

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए जरूरी शर्ते | Rajasthan Vridha Pension Yojana 2024

1 .व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |

2 . वृद्ध व्यक्ति का बेटा या बेटी सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिए |

3 .व्यक्ति का आय का कोई दूसरा स्रोत नही होना चाहिए |

4 .इस का लाभ लेने ले लिए महिला की आयु कम से कम 55 वर्ष व पुरुष की आयु कम से कम 58 वर्ष होनी जरूरी है |

5 .परिवार की वार्षिक आय 48000 रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए |

अपना बैंक बेकेंस कैसे चैक करे क्लिक करे
राजस्थान कर्ज माफ़ी 2023 लिस्ट जारी देखे क्लिक करे
राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
राजस्थान फ्री मोबाइल दूसरी लिस्ट देखे क्लिक करे

राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Rajasthan Vridha Pension Yojana 2024

  • व्यक्ति का आधार कार्ड |
  • व्यक्ति की आयु की निर्धारण के लिए जन्म प्रमाण पत्र।
  • इनकम स्रोत से सम्बन्धी आय प्रमाण पत्र |
  • बैंक पासबुक की कोपी |
  • व्यक्ति की पासवर्ड साइज फोटो व मोबाईल नंबर |

राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन | Rajasthan Vridha Penson Yojana Online Apply 2024

राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको रजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा , जिसका लिंक आपको इस पोस्ट में नीचे दिया गया है उस पर जाकर आप आवेदन कर सकेंगे ,अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले आवेदक की एक SSO ID बनानी होगी |

उसके बिना आप इस योजना का कोई लाभ नही ले सकते ,तो आप आवेदक की id बनाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे , फिर आपको अप्लाई के लिए आवेदक की यूजर id व पासवर्ड लगाने है उसके बाद आपको नीचे केप्चा दिए जायेंगे उनको डालकर अपन्की id के होम पेज पर जाना है लॉग इन के लिए आपको वृद्धा पेंशन योजना के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा |

उसके बाद आपके सामने वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म खुल जायेगा | फिर फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को ध्यान से भरना है और फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद आपको नीचे submit के बटन को दबाकर अपना वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म अपलोड कर देना है ,अपलोड होने के बाद आपको फॉर्म ऑनलाइन हो जायेगा |

आधार कार्ड फिंगर लॉक केसे लगाये क्लिक करे
राजस्थान बेरोजगार भत्ता ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के लाभ क्या है

Rajasthan Old Age Pension Yojana का लाभ राज्य के अंतर्गत रहने वाले उन व्यक्तियों को जिनकी 55 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं और 58 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों को हर माह 750 रूपये की आर्थिक सहायता राशि पेंशन के रूप में दी जाती है और 75 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं और पुरुषों को 1000 रूपये माह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि बुजुर्ग व्यक्तियों को इस लिए दी जाती है ताकि वो अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके |

और किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर नहीं रह सके। इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं कर रहा है उसे ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति अपने जीवन में वृदा अवस्था में किसी भी आर्थिक रूप की परेशानी से नही गुजरे व अपने आप का जीवन यापन आसानी से कर सके,और किसी भी समय अपने बैंक खाते से जाकर अपनी पेंशन की राशी ला सके |

वृदा पेंशन योजना की कुछ जरूरी बाते ध्यान में रखे जो निम्म प्रकार से है | Rajasthan Vridha Pension Yojana 2024

  • Rajasthan Old Age Pension Yojana राज्य के वृध व्यक्ति के लिए शुरू की गई योजना है। इसके अनुसार वृद व्यक्तियों को हर माह 750 से लेकर के 1000 रूपये तक की आर्थिक सहायता राशि पेंशन के रूप में दी जाती है।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाली बुजुर्ग महिला की आयु कम से कम 55 वर्ष और पुरुष की आयु कम से कम 58 वर्ष होनी जरूरी होती है।
  • 75 वर्ष से कम आयु वाले बुजुर्ग नागरिकों को हर माह 750 रूपये और 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग को 1000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि हर महीने दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बुजुर्ग नागरिक के परिवार में से कोई भी सदस्य सरकारी पद पर कार्यरत नहीं हो और परिवार की वार्षिक आय 48000 रूपये वार्षिक से कम होनी चाहिए। जब ही वो बुजुर्ग नागरिक इस योजना का लाभ ले सकेंगे है।
  • यदि आपको  इस योजना के बारे में कोई अन्य जरूरी जानकारी लेनी है तो राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है व हमारी पोस्ट में भी आपको नीच लिंक दिया गया है उस पर क्लीक करके सीधे राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है |

वृदा पेंशन को बार बार रिनीयु क्यों करवाना पड़ता है | Rajasthan Vridha Pension Yojana 2024

वृदा पेंशन योजना के तहत सरकार बार बार पेंसन को रिनीयु इस लिए करवाती है है क्यों की ही योजना सिर्फ और सिर्फ वृदा व्यक्तियों के लिए चलाई गई है और वृदा व्यक्ति की तबियत कब ख़राब हो जाये किसी को पता नही इस लिए सरकार उन व्यक्तियों के जीवित रहने का प्रमाण मागती है जिस से सरकार को लगे की यह व्यक्ति जीवित है वृदा पेंशन को रिनीयु सिर्फ बायोमेट्रिक के द्वारा किया है जो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या इमित्र पर करवा सकते है इस लिए सरकार हर साल इस को रिनीयु करवाती है |

हेल्पलाइन नंबर -0141-5111007,5111010,2740637

FAQs वृद्धा पेंशन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. राजस्थान में वृदा पेंशन कितनी हो गई?

राजस्थान में वृदा पेंशन पहले 500रूपये थी जिसे बढ़ाकर 750रूपये किया और आब गहलोत सरकार इसे बढ़ाकर 1000 रु कर दिया है जिस से वृदा पेंशन लेने वालो में खुशी की लहर है |

Q 2. मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुवात राजस्थान में कब की गई?

इस योजना की शुरुवात 1 जुलाई, 1991 में की गई थी। इसमें पात्रता की आयु 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की गई।

Q 3. वृद्धा पेंशन लिस्ट मोबाइल में कैसे देखें 2024?

  1. सर्वप्रथम व्यक्ति को इसकी आधिकारिक वेब साइड Sspy-Up.Gov.In पर जाना होगा।
  2. Home Page पर पेंशन लिस्ट (2023) पर क्लिक करें।
  3. अब नए पेज पर आने के बाद जनपद या जिलों की लिस्ट खुल जाएगी।
  4. इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। और इस लिस्ट को पीडीऍफ़ फोर्मेंट में डाउनलोड भी कर सकते है

Q 4. राजस्थान सरकार हर महीने कितनी पेंशन देती है?

राजस्थान सरकार हर महीने 1000रु पेंसन देख के हर वृद्ध व्यक्ति को देती है |

Q 5. वृद्धा पेंशन योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज ?

  1. जाति प्रमाण पत्र |
  2. आय प्रमाण पत्र |
  3. निवास प्रमाण पत्र |
  4. राशन कार्ड की फोटो कॉपी |
  5. आधार कार्ड |
  6. निर्वाचन कार्ड |
  7. मोबाइल नंबर |
  8. फोटो |

Q 5.वृद्धा पेंशन योजना की उम्र क्या है?

वृद्धा पेंसन योजना की आवेदन करने की उम्र 58वर्ष निर्धारित की गई है |

Q 6. पीपीओ नंबर किसके पास होगा?

पेंशन भुगतान आदेश (PPO) एक अद्वितीय 12-अंकीय संख्या है जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत प्रत्येक पेंशन भोगी को दिया जाता है। यह नंबर कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) से जुड़े लेनदेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस PPO से से आप अपनी पेंसन को रिनीयु करवा सकते हो |

6 thoughts on “Rajasthan Vridha Pension Yojana 2024 : राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2024”

  1. Pingback: Rajasthan Ration Card List | राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन 2023

  2. Pingback: Rajasthan Voter List Download 2023

  3. Pingback: Rajasthan Birth Certifiticate Form Pdf राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म 2023

  4. Pingback: Haryana Vridha Penson Yojana Form Pdf Download, हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म पीडीएफ 2023-24

  5. Pingback: Voter ID Card Download 2024 : वोटर आईडी मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे

  6. Pingback: Khadya Suraksha Yojana 2024 : खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए आवेदन शुरू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top