Scholarship Shapath Patra PDF Download 2024 : छात्रवृत्ति लेने के लिए शपथ पत्र फॉर्म PDF Download

Scholarship Shapath Patra PDF Download 2024:-आज के टाइम में छात्रवृत्ति लेने के लिए शपथ प्रमाण पत्र बहुत जरूरी कर दिया गया है क्योंकि इसके माध्यम से छात्र या छात्रा स्पष्ट रूप से घोषणा करते हैं कि वह इस वर्ष किसी भी अन्य समाज कल्याण योजना या छात्रवृत्ति का लाभ नहीं लिया है उन्हें वर्तमान में किसी भी प्रकार की छात्रवृत्तीजा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है |

Scholarship Shapath Patra PDF Download 2024
Scholarship Shapath Patra
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

किसी भी प्रकार की कोई भी छात्रवृत्ति क्यों ना हो हर छात्रवृत्ति फार्म के साथ एक शपथ प्रमाण पत्र जरूर लगता है यह शपथ प्रमाण पत्र अलग-अलग लोगों के द्वारा सत्यापित किया जाता है यह शपथ प्रमाण पत्र में क्षत्रिय छात्र की डिटेल भरकर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल या फिर गांव में जो सरकारी टीचर लगे हुए हैं उनके द्वारा या फिर गांव के सरपंच या ग्राम सेवक के द्वारा यह घोषणा स्पष्ट की जाती है |

Advertisement

कि यह छात्र किसी भी प्रकार की अन्य किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहा है उसके बाद में छात्र या छात्रा किसी प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ ले सकते हैं हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से शपथ पत्र PDF कैसे डाउनलोड करें कैसे शपथ पत्र फार्म को भारी हैं इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमारे आर्टिकल में दी गई है कृपया आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

Advertisement

छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र क्या है | Scholarship Shapath Patra PDF Download 2024

छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र लगभग हर राज्य में हर छात्रवृत्ति के साथ लगने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आवेदन करने वाले छात्र या छात्रा के बारे में यह घोषणा करता है कि यह छतरियां छात्र अन्य किसी भी प्रकार की समाज कल्याण योजना का लाभ या फिर अन्य किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहा है |

Advertisement

फार्म में पूरी जानकारी भरने के बाद में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल या फिर गांव में अन्य कोई 12वीं तक पढ़ने वाला सरकारी टीचर या गांव के सरपंच के द्वारा घोषणा पत्र पर साइन और मोहर लगाकर यह सत्यापित किया जाता है कि यह बालक या फिर बालिका किसी भी प्रकार की अन्य किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं |

Advertisement

यह सरकार के द्वारा इसलिए लगाया जाता है ताकि कोई बालक या बालिका एक साथ अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ न ले पाए और प्रदेश के सभी छात्र और छात्राओं को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से मिलता रहे. |

Advertisement
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन के लिए Click Hear करें
कृषि उड़ान योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए Click Hear करें
Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply Click Hear
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना रजिस्ट्रेशन के लिए Click Hear करें

छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र का उद्देश्य | Scholarship Shapath Patra

भारत सरकार के द्वारा केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से छात्रों को वित्तीय सहायता राशि के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाती है यह राशि सरकार की ओर से एक निश्चित अंक प्राप्त करने पर सरकार देती है इसके तहत कुछ छात्रवृतियां केंद्र सरकार देती है और कुछ छात्रवृतियां राज्य सरकार देती है इन दोनों छात्रवृतियों के साथ शपथ पत्र लगता है |

इस शपथ पत्र में यह साफ किया जाता है की आवेदन करने वाला पहले से किसी भी प्रकार की कोई छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा है मैं ही समाज कल्याण विभाग के द्वारा किसी योजना का लाभ ले रहा है शपथ प्रमाण पत्र में पूरी आवेदन करने वाले की जानकारी भरी जाती है और उसके बारे में जानकारी हासिल करके स्कूल के प्रिंसिपल या गांव के सरपंच या फिर ग्राम सेवक के द्वारा ही सत्यापित की जाती है |

इसका में उद्देश्य है कि सरकार के द्वारा चलाई गई छात्रवृत्ति योजना का लाभ सभी छात्रों को मिल सके और एक छात्र अन्य किसी और छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले पाए एक छात्र एक छात्रवृत्ति योजना का लाभ भी ले पाए जिससे सभी छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ सुचारू रूप से मिल सके |

Scholarship Shapath Patra Highlight 2024

आर्टिकलछात्रवृत्ति योजना शपथ पत्र
किसके द्वारा दी जाती हैराज्य सरकार और केंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के समस्त छात्र और छात्राएं
अपडेट2023-24

Scholarship Shapath Patra Format

मैं ……………………………………….. पुत्र/पुत्री श्री ………………………………….. जाति ……………………..

निवासी ………………………………………….. तहसील ……………………….. व जिला ……………………….. (राज.) मुल

की निवासी हॅू जो कि निम्न कथन बयान करता/करती हॅू कि:

  • यह कि श्री/श्रीमती/कुमारी …………………………………………………………………………………………………..
  • महाविद्यालय ………………………………………………….. (राज.) मे कक्षा ……………………………………………….
  • में नियमित छात्र/छात्रा के रूप में अध्ययनरत हूँ।
  • यह कि मैंने ………………………………..योजना वर्ष ………………………. हेतु आवेदन किया है।
  • यह कि मुझे राज्य सरकार/भारत सरकार से अन्य कोई छात्रवृति/प्रोत्साहन राषि नहीं मिल रही है।
  • यह कि मुझे अन्य कोई छात्रवृति/प्रोत्साहन राषि नहीं मिलने के बाबत यह शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है।

छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र के फॉर्मेट अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषा में होते हैं लेकिन लगभग से शपथ प्रमाण पत्र होते हैं इन शपथ प्रमाण पत्र में अपनी खुद की पर्सनल डिटेल भरनी होती है जैसे कि खुद का नाम महाविद्यालय का नाम कक्षा कौन से वर्ष में आप छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं |

कि कक्षा को अपने पास कर कर कितने अंक हासिल किए हैं आदि जानकारी आपको इस शपथ प्रमाण पत्र में डालनी होगी और इसके साथ ही जो आपके स्कूल के सर्टिफिकेट है उनकी एक-एक फोटोकॉपी इसके साथ अटैच करनी होगी तब जाकर इस सरकारी अधिकारियों के द्वारा वेरीफाई किया जाएगा |

WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

छात्रवृत्ति शपथ गृहिता/गृहिती प्रामाणीकरण | Scholarship Shapath Patra

मैं उक्त शपथ गृहिता/गृहिती सषपथ सत्यापित करती हूँ कि उक्त शपथ पत्र की मद संख्या 1 से 4 मेरी निजी जानकारी के अनुसार सही व सत्य है शपथ पत्र को सत्यापित करने वाला या फिर करने वाली अपने पद का नाम कहां पर वह काम करती है कौन सी तारीख को शपथ पत्र सत्यापित किया गया है |

और उसकी खुद की सरकार की ओर से मिली हुई मोर और साइन करने के बाद में छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र सत्यापित होता है इसके बाद में आप इसको छात्रवृत्ति फार्म के साथ लगाकर छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते हैं |

Electricity Pole Application Form PDF Download In hindi

छात्रवृत्ति शपथ पत्र के बारे में कुछ जानकारी | Scholarship Shapath Patra

ध्यान दें कि यह एक सामान्य शपथ पत्र है और आपके स्थानीय संगठन या संस्था के नियमों और विधियों के अनुसार संशोधन की आवश्यकता हो सकती है. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए इस शपथ पत्र का सही तरीके से भरें और आवेदन प्रक्रिया का पालन करें. छात्रवृत्ति की प्राप्ति के बाद, यह आपके शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान कर सकता है |

Scholarship Shapath Patra PDF Download

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन के लिए Click Hear करें
कृषि उड़ान योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए Click Hear करें
Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply Click Hear
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना रजिस्ट्रेशन के लिए Click Hear करें

छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | Scholarship Shapath Patra

Q 1. छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र में क्या जानकारी शामिल होती है

  • छात्र का नाम |
  • छात्र की पहचान संख्या |
  • छात्रवृत्ति का नाम |
  • छात्रवृत्ति की राशि |
  • छात्रवृत्ति की शर्तें |
  • छात्र का बयान कि उन्होंने सभी आवश्यक शर्तों को पूरा किया है |

Q 2. छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र को कैसे भरें

  1. छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र को सावधानी से पढ़ें और सभी निर्देशों का पालन करें |
  2. सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें |
  3. छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र पर अपना हस्ताक्षर करें |
  4. छात्रवृत्ति शपथ प्रमाण पत्र को छात्रवृत्ति प्रदाता को जमा करें |

Q 3. छात्रवृत्ति शपथ पत्र का क्या मुख्य उद्देश्य है

शपथ पत्र का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र या छात्रा अपनी गरीबी और छात्रवृत्ति की आवश्यकता की पुष्टि करके यह स्थापित कर सकें कि वे छात्रवृत्ति के योग्य हैं |

Q 4. छात्रवृत्ति शपथ पत्र किस भाषा में लिखना चाहिए |

शपथ पत्र को सामान्यत: आपकी अधिकृत भाषा में लिखना चाहिए, जो कि आपके क्षेत्र के प्राधिकृत भाषा हो सकती है लेकिन छत्रपति शपथ पत्र की भाषा अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग भाषा होती है आप जिस राज्य से शपथ पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं आप उसी भाषा में शपथ पत्र को भरे |

Q 5. छात्रवृत्ति शपथ पत्र कितने प्रमाणित होना चाहिए |

छात्रवृत्ति शपथ पत्र को आपके स्थानीय प्राधिकृत या संस्था के आदर्शों के अनुसार प्रमाणित करना होता है |

Q 6. शपथ पत्र के लिए क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |

शपथ पत्र के साथ, छात्र या छात्रा को अपनी पहचान की प्रमाण पत्र, प्रमाणित प्रतियों की प्रतियां, और अन्य आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने की आवश्यकता होती है |

2 thoughts on “Scholarship Shapath Patra PDF Download 2024 : छात्रवृत्ति लेने के लिए शपथ पत्र फॉर्म PDF Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top