Voter ID Card Download 2024 : वोटर आईडी मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे

Voter ID Card Download 2024 : भारतीय सविधान के अनुसार भारत के नागरिक की आयु 18 वर्ष की होते ही वोटर आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है क्योंकि वोटर आईडी कार्ड से हमें अपनी मनपसंद की सरकार का चुनने का मौका मिलता है 2024 का लोकसभा त्यौहार या लोकसभा चुनाव आ चुके है इस चुनाव से पहले जिन जिन पुरूष तथा महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट के अंदर जोड़ा गया था वह सभी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान कर सकते है यह हमारा भारतीय नागरिक होने का सबूत है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यानि अगर आपके पास अपना वोटर आइडी कार्ड है तो ही आप अपने मन मुताबिक वोट डाल सकते हो भारतीय निर्वाचन विभाग द्वारा नागरिको को ऑनलाइन वोटर आइडी कार्ड Apply और Download की सुविधा प्रदान कर रखी है मोबाइल फ़ोन से वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई है

Advertisement

Voter ID Card Download 2024 वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करे

भारत देश से नागरिक के लिए वोटर आईडी एक आवश्यक और महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह मतदान करने के काम तो आता ही है पर बहुत सी जगह डोकियुमेंट के रूप में भी काम आता है स्वतंत्र रूप से चुनाव करनाने के लिए वोटर आईडी या पहचान पत्र बनाये गए है यह कार्ड  भारत की 18 वर्ष से जयादा उम्र से पुरुष और महिला दोनों का बनता है वोटर आईडी कार्ड चुनाव में होने वाली धोखाधड़ी और हेरा-फेरी को रोकने लगाने के लिए हर नागरिक की पहचान के आधार पर वोटर आईडी कार्ड जारी किये गए है वोटर ईद कार्ड को भारत का नागरिक आईडी कार्ड के रूप  में भी इस्तेमाल कर सकता है.

Advertisement

Voter ID Card Download पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे

भारतीय संसदीय कानून के अनुसार हर नागरिक जो 18 वर्ष से ज्यादा है उसे अपने मन अनुसार मतदान या अपनी मन पसंद सरकार चुनने का पूरा अधिकार है इसके लिए नागरिक के पास अपना पहचान पत्र होना आवश्यक है इसके बाद ही वोटर आइडी कार्ड के माध्यम से चुनाव में मतदान कर सकते है.

Advertisement

वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना और डाउनलोड करना बहुत आसान है इसके साथ भारतीय चुनाव आयोग से दुवारा वोटर आईडी कार्ड की PDF को हम अपने मोबाइल फ़ोन में भी डाउनलोड कर सकते है पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेब साईट या उनकी मोबाइल अप्लिकेसन पर जाकर Voter Id Card Download  कर सकते है.

Advertisement
WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

Voter Id Online 2024

भारत के संसदीय कानून के अनुसार हर 18 वर्ष से ऊपर पुरुष (Male) या महिला (Female) को वोट देने का मूल अधिकार है वोट देने के लिए व्यक्ति के पास अपना पहचान पत्र होना जरूरी है वोटर आईडी को मतदान पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है यदि उम्मीदवार का वोटर लिस्ट में नाम है और आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं आया या आपको किसी दस्तावेज में अपना वोटर कार्ड जोड़ना है.

Advertisement

तो ऐसे में आप घर बैठे अपने लैपटॉप से या मोबाइल फ़ोन से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Voter ID card Download online 2024) कर सकते है इसी के साथ अपने वार्ड की वोटर लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने की प्रकिया बहुत आसान है जो इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप निचे दी गई है.

Voter Id Card Highlight 2024

वोटर आईडी के संचालक भारतीय निर्वाचन चुनाव आयोग
उदेश्य चुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना व राजनीतिक कार्यो को बढ़ावा देना
आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/
वोटर आईडी के लाभ सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना में लाभ
वोटर आईडी के लिए आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकें से
वर्तमान वर्ष 2024

Voter Id Ke Liye Online Apply | वोटर आईडी का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024

  1. सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जो इस प्रकार है (https://eci.gov.in/).
  2. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा.
  3. उस पेज में “रजिस्टर वोटर” आईडी नाम से आप्शन आएगा उस पर क्लीक करना होगा.
  4. उसके आपको “create account” पर क्लीक करना होगा.
  5. फिर उसके बाद आपको अपना “account create” करना होगा.
  6. अगर आप पहली बार अपनी वोटर आईडी बना रहे है तो आपको खंड नंबर 6 का फॉर्म खोलना होगा.
  7. उसके बाद न्यू वोटर आईडी का “Form” निकल आएगा.
  8. उस फॉर्म में आपको अपनी पूरी जानकारी जो फॉर्म में पूछी गयी है उसको ध्यान से बहना है.
  9. उसके बाद आपको अपने पुरे दस्तावेज को “Upload” करना होगा फिर आपके सामने केप्चा कोड आएगा.
  10. उन केप्चा को भरके नीचे “submit” के बटन पर क्लीक करना है.
  11. फिर आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जायेगा ,उन से आप अपना वोटर आईडी को ट्रेश कर सकते है.

वोटर आईडी मोबाइल में केसे डाउनलोड करे | Voter ID Card Download

  • यदि आपके पास में कोई Emir नही है तो आप घर बेठे अपने मोबाइल से भी अपनी Voter ID डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके के पास एंड्राइड मोबाईल होना आवश्यक है। सबसे पहले आवेदक अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Voter ID कार्ड नाम से एप्प इनस्टॉल करे. या आप गूगल से सीधा भी डाउनलोड कर सकते।आवेदक व्यक्ति को वोटर आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च इन इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक कर लेना है.
  • उसके बाद आपके सामने फॉर्म आ जायेगा आपको उस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भर देना है उसके बाद नीचे दिए बटन पर क्लीक करके अपना वोटर डाउनलोड कर लेना है। नीचे टेबल में आपको वोटर आई डी से संबंधित एप्प्स के डाउनलोड लिंक्स दिए हैं लिंक पर क्लिक कर आप एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं मोबाइल एप्प की सहायता से वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर आईडी बनाने का उदेश्य क्या है | Voter ID Card Download

जैसे की हम सब जानते हैं की वोटर आईडी कार्ड बनाना हमारे लिए कितना आवश्यक होता है। ये एक सरकारी प्रमाण पत्र होता है जिसकी सहायता से हम सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं और साथ ही जो हमारा मतदान उमीदवार होता है उसको अपनी पसंद से चुन सकते है ,भारत में हर व्यक्ति को अपनी ईच्छा से अपना भावी उमीदवार चुनने का अधिकार होता है उसके के लिए यह वोटर आईडी कार्ड की आवश्कता होती है.

जिसके जरिये ही हम अपना वोट दे सकते है यह वोट हम वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से ही दे सकते हैं। जिसमें आप अपने पसंद के नेता को भावी नेता के रूप में चुन सकते है जिससे जो उमीदवार आप चुनते है वह आपके देश या आपके राज्य या आपके अपने जिला व अपनी तहसील का विकास होते हुए देख सकते है | जिसके जरिये से आपको योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा.

आपको कुछ प्रमाणित दस्तावेज जमा करने होते है जिसके माध्यम से सरकार आपको लाभ देती है। इसलिए हमारे पास वोटर आईडी होना जरुरी है। वोटर आईडी के माध्यम से आप अपने अन्य प्रमाणित दस्तावेज भी बना सकते हैं।तथा वोटर आईडी आपकी खुद की पहचान भी बताती है,जिससे आप कहा के निवासी है उसका भी पता लगाया जा सकता है.

इसके साथ ही अब आप ऑनलाइन घर बैठे अपनी वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है तो ही आप वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं।औरअपनी वोटर आईडी को घर बेठे मंगवा सकते है.

राजस्थान वृदा पेंसन चैक कैसे करे क्लिक करे
राजस्थान आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई क्लिक करे
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करे क्लिक करे
राजस्थान फ्री RSCIT कोर्स अप्लाई क्लिक करे
PM मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करे क्लिक करे
राजस्थान फ्री मोबाइल पात्रता चेक क्लिक करे
कोर्ट मैरिज के लिए पात्रता ,प्रोसेस ,शुल्क देखे क्लिक करे

पहचान-पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड.
  2. आवेदक की पासवर्ड साइज़ फोटो.
  3. आवेदक के हस्ताक्षर.
  4. आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है.
  5. जन आधार नंबर.
  6. जन्म प्रमाण पत्र.
  7. आवेदक का स्थायी पता.
  8. मोबाईल नंबर.
  9. सरकार के द्वारा चिन्हित किया गया एक होलोग्राम (जो सरकारी कार्ड होने proof होता है).

पहचान पत्र की PDF मोबाइल में डाउनलोड केसे करे | Voter ID Card Download

आवेदक सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता की आधिकारिक वेबसाइट(www.nvsp.in) पर जाना होगा फिर आपके सामने होम पेज खुलेगा उसमे Search के बटन को दबाना होगा | उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा आपको फॉर्म में अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि, अपना राज्य, जिला, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, पिता या पति का नाम, लिंग का चयन करना होगा आपके सामने एक नक्शे पर अपने क्षेत्र का नाम, व आपको नीचे 6 अंको का कैप्चा कोड दिया होगा.

उसे भरे और सर्च के बटन पर क्लिक करे। फॉर्म में अपनी सही-सही जानकारी भरनी है ।इसके बाद आवेदक अगले पेज में प्रवेश करेगा अब आपको यह पर View Detaille पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके सामने अपने पहचान पत्र का PDF आ जायेगा |वोटर आईडी कार्ड के बारे में एनी जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ ले ,और वोटरआईडी को डाउनलोड कर सकते है.

पहचान पत्र के बनवाने का लाभ | Voter ID Card Benefit

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से वोटर आईडी के लाभ बताने जा रहे है अगर आपको इन लाभ के बारे में जानना है तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ ले ताकि आप इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े.

पहचान पत्र बनवाने के लाभ बहुत सारे है आपको बता देते है की आप वोटर आईडी के माध्यम के राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी हर योजना का लाभ लेने में काम आता है इस वोटर आईडी से आप एक भारतीय नागरिक हो इसकी भी पहचान की जाती है तथा यह सरकार द्वारा जारी हर उस योजना का लाभ लेने में मदद करता है जिससे आपको और आपके परिवार को फायदा होगा.

और यह वोटर आईडी आपके अपना वोट देने में काम आती हैं जिससे आप अपनी पसंद का उमीदवार चुन सकते है और अपना वोट एक सफल मतदाता को दे सकेगें जिससे आपको ओर आपके देश के हर नागरिक को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफों का सामना ना करना पड़े इस वोटर आईडी कार्ड से आप अपना कोई भी सरकारी फॉर्म भर सकते है वोटर आईडी कार्ड इंटरनेशनल ईद के रूप में भी दूसरे देश में आपकी पहचान का एक स्रोत है.

पहचान पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन केसे करे | Voter ID Card Download

वोटर आईडी कार्ड के लिए अगर ऑफलाइन आवेदन करना कहते है तो आज आप हमारी इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़ लेना है इसमें हम आपको वोटर आईडी के ऑफलाइन आवेदन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है.

सबसे पहले आपको आपने ग्राम के सरकारी विधालय में जाना होगा वह आपके इस विधालय में एक BLO होता है जिस के पास जाकर आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में पूछना होगा. उसके बाद आप उनके द्वारा बताये गये दस्तावेज को उनके पास लेके जाये फिर वो आप का एक फॉर्म भर देगे, ध्यान रहे की आपने जो दस्तावेज उन को दिए है.

उनमे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी नही होनी चाहिए क्युकी फॉर्म में आपकी जानकारी सही भरनी होती है वरना वोटर कार्ड गलत भी बन सकता है फिर फॉर्म भरने के बाद आप BLO को देकर आ सकते है फिर जब आपके ग्राम की वोटर list आएगी.

तो आप उस list अगर आप का नाम आ जाता है तो उसके 7 दिन बाद आपकी वोटर आईडी BLO के पास आ जाएगी ,फिर आप जाकर अपनी वोटर आईडी उनसे ले सकते है इस प्रकार आप अपना ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और फिर आप अपने पहचान पत्र के माध्यम से वोट दे सकते है.

मोबाइल में वोटर list कैसें डाउनलोड करे | Voter ID Card List Download

  1. अगर आप वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको “इलेक्शन कमिशन” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा.
  2. इसके होम पेज में आपको मेनू में “Election” का ऑप्शन दिखाई देगा इसके अंतर्गत आपको Download वोटर list को सिलेक्ट करना है.
  3. सिलेक्ट करने पर आपके सामने “नया पेज ओपन” होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होगी.
  4. इसमें आपको अपना नाम , पिता /पति का नाम , जिला ,तहसील , वार्ड सभी जानकारी भरनी है ध्यान रहे जानकारी भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटी नहीं होनी चाहिए फिर उसके के बाद केप्चर कोड डालकर Submit बटन को दबा देना है.
  5. उसके बाद आपके सामने “Voter List” खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  6. इस प्रकार आप बहुत आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट मोबाइल पर घर बेठे देख सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर -1800111950

अगर आपको वोटर कार्ड /पहचान पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या आप किसी भी प्रकार की कोई शिकायत करना चाहते है तो उपर दिए गये नंबर पर कॉल कर सकते है , यहां पर इलेक्शन कमीशन के द्वारा अपने अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है जो आपकी हर समस्या का समाधान करते हैं तथा आपकी सहायता के लिए उपलब्ध रहते हैं.

FAQs वोटर आईडी कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 2024

Q .1 वोटर आईडी कार्ड के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए.

वोटर आईडी कार्ड के लिए 18 वर्ष होनी चाहिए.

Q .2 वोटर आईडी कार्ड के लिए पात्रता क्या क्या है.

इसके लिए सबसे पहले आप भारत के नागरिक होने चाहिए ,आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.

Q .3 वोटर आईडी कार्ड कौन बनता है.

भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारत के वयस्क अधिवासियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है, जो 18 वर्ष की आयु पूरा किये व्यक्तियों को दिया जाता है , मुख्य रूप से भारतीय मतदाता पहचान पत्र देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना वोट देने के समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में जरूरी होता है.

Q.4 फॉर्म 6 क्या होता है.

मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रपत्र – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है .

Q .5 पहचान पत्र को english में क्या कहते हैं.

Identity card बोला जाता है.

Q .6 वोटर कार्ड पर क्या लिखा होता है.

पहचान पत्र एक ऐसा कार्ड होता है जिस पर किसी व्यक्ति का नाम, फोटो, जन्मतिथि और अन्य जानकारी होती है। कुछ देशों में, लोगों को यह साबित करने के लिए कि वे कौन हैं, पहचान पत्र रखना जरूरी होता है.

Q .7 NVSP का क्या होता है.

राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का उद्देश्‍य उपभोक्‍ता हितैषी इन्‍टरफेस के माध्‍यम से देश के नागरिक को सेवा प्रदान करना होता है.

Q .8 पहचान पत्र के लाभ क्या है.

इससे आप सरकार की किसी भी योजना जिसमे इसकी आवश्यकता होती है उसमे कम ले सकते है व मतदान के लिए व अपनी नागरिकता बताने के लिए कम आता है.

Q .9 वोटर कार्ड को और किस नाम से जाना जाता है.

वोटर कार्ड को पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है (Identity card).

Q .10आईडी प्रूफ कितने प्रकार के होते हैं.

  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी)
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • मैट्रिक प्रमाणपत्र आदि

Voter ID Card Download 2024,Duplicet Voter id Card Download,वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करे ,वोटर आईडी कार्ड PDF, Voter id Card Download, Voter Id Download With photo,मोबाइल से वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करे,Color Voter Id Download, Voter Id PDF Download,वोटर आईडी पीडीऍफ़ डाउनलोड,Duplicat Color Voter Id Download,

वोटर आईडी डाउनलोड,वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे चैक करे,Voter Id Online Check, Voter Id Card, EPIC Card Download,मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2024, Votar ID Card Download 2024, Voter ID Card Download

14 thoughts on “Voter ID Card Download 2024 : वोटर आईडी मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे”

  1. Pingback: Rajasthan Shramik Card Yojana राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना 2023 - Yojana Sarathi

  2. Pingback: Rajasthan Caste Certificate Form Pdf

  3. Pingback: Up Caste Certificate Form PDF

  4. Pingback: Voter ID Online Registration 2024: वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे बनाएं

  5. Pingback: Rajasthan New Voter List Download , राजस्थान नई वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड 2023-24

  6. Pingback: Telangana New Voter List Download , तेलंगाना नई वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड 2023-24

  7. Pingback: Chhattisgarh New Voter List Download , छत्तीसगढ नई वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड 2023-24

  8. Pingback: Madhya Pradesh New Voter List Download , मध्य प्रदेश नई वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड 2023-24

  9. Pingback: Mizoram New Voter List Download , मिजोरम नई वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड 2023-24

  10. Pingback: Apna khata राजस्थान जमाबंदी कैसे देखें ऑनलाइन 2024? | @apnakhata.rajasthan.gov.in

  11. Pingback: Voter ID Card Download 2024 : वोटर आईडी कार्ड मोबाइल से कैसें डाउनलोड करें

  12. Pingback: माय वोटर हेल्पलाइन एप से घर बैठे बनाएं वोटर आईडी : My Voter Helpline App Se Voter Id Banaye Ghar Se 2024

  13. Pingback: Jharkhand Ration Card Application Form : झारखंड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड करें 2024

  14. Pingback: Rajasthan Boond boond Sinchai Yojana Form PDF | राजस्थान बूंद – बूंद कृषि सिंचाई योजना आवेदन फॉर्म 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top