Voter ID Card Download 2024 : वोटर आईडी कार्ड मोबाइल से कैसें डाउनलोड करें

Voter ID Card Download 2024
Voter ID Card Download 2024

Voter ID Card Download:- अगर आप हाल ही में 18 वर्ष के हो चुके हैं और 2024 लोकसभा चुनाव के अंदर मतदान करना चाहते हैं तो आपके पास अपना पहचान पत्र होना बहुत ज्यादा जरूरी है बगैर पहचान पत्र के आप मतदान नहीं कर सकते हैं इस लोकसभा चुनाव में जो नए युवा मतदान के लायक हुए हैं वह अपनी वोटर आईडी किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में आसान भाषा में समझाया गया है भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 18 वर्ष की आयु के बाद महिला तथा पुरुष दोनों अपनी मर्जी से मतदान कर सकते हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पहले मतदान करने की आयु 21 वर्ष रखी गई थी जिसे राजीव गांधी जी के द्वारा 21 साल से घटकर 18 वर्ष कर दिया गया था 18 वर्ष के पक्ष अपनी इच्छा से मत देखकर एक अच्छा नेता चुना जा सकता है अच्छा नेता चुनने के लिए आपके पास मतदान करने के लिए वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है जो डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताई गई है तो कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Advertisement

Table of Contents

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड

हमारा लोकतंत्र त्यौहार या कहे लोकसभा चुनाव 2024 कुछ दिन बाद होने वाला है इस चुनाव के अंदर अपना वोट देने के लिए सभी मतदाताओं के पास अपना पहचान पत्र या वोटर आईडी होना बहुत ज्यादा जरूरी है हाल ही में जो युवा या युक्तियां 18 वर्ष के हुए हैं तथा उन्होंने अपना वोटर लिस्ट के अंदर नाम जुड़वाया है वह सभी चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा शुरू की गई वेबसाइट पर जाकर अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करके लोकसभा चुनाव के अंदर अपनी भागीदारी दे सकते हैं

Advertisement

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान है वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर कर अपनी इच्छा से अपना उम्मीदवार को मतदान करें वोटर आईडी को पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है यह आपका भारतीय होने का सबूत है जो की एक सरकारी दस्तावेज के रूप में बहुत सारे काम में आता है

Advertisement

Voter ID Download Overview

वोटर आईडी के संचालकभारतीय निर्वाचन चुनाव आयोग
उदेश्यचुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना व राजनीतिक कार्यो को बढ़ावा देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://voters.eci.gov.in/
वोटर आईडी के लाभसरकार द्वारा शुरू की गयी योजना में लाभ
वोटर आईडी के लिए आयुन्यूनतम आयु 18 वर्ष
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकें से
वर्तमान वर्ष2024

Voter ID Download In Mobile

वोटर आईडी कार्ड 2024 मोबाइल फोन से डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रकार की प्रक्रिया जो आप आर्टिकल में नीचे दी गई है

Advertisement
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया Voter Helpline App डाउनलोड करना होगा जिसमें जाकर आपको वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा जिसमें आपको Form No.6 दिखाया गया है उसे पर क्लिक करें.
  • फॉर्म नंबर 6 में अपने नंबर डालें बाद में ओटीपी इसके बाद आपके सामने सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा जिसमें पहले आपको अपना स्टेट बाद में जिला डेट ऑफ़ बर्थ और अपने एक आईडी प्रूफ लगाना होगा उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करके एक नया इंटरफेस दिखेगा.
  • इस इंटरफेस में आपको अपना नाम और अपने माता या पिता का नाम डालना होगा आपने जिस व्यक्ति का नाम डालें उसका एक आईडी प्रूफ लगाना होगा इसके बाद आपको अपनी एक फोटो आधार डिटेल लगानी होगी.
  • आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद अगले इंटरफेस में आपसे अपनी जानकारी जैसे अपने घर का पता पंजाब पर आप रहते हो उसका पता डालना होगा पूरा जिसमें आपको पिन कोड पोस्ट ऑफिस नंबर तहसील और बाद में आपको एक एड्रेस प्रूफ लगाना होगा जिसमें फोटो लगेगी लास्ट में आपको अपने रिलेटिव का आईडी प्रूफ नंबर लगाना होगा.
  • लास्ट इंटरफेस में आपको अपना गांव का नाम और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी उसके बाद आपको अपना नाम डालना होगा और दान करना है आखीर मैं आपको एक पैराग्राफ दिखाएं देगा जिसमें आप जो जानकारी डाली है वह सही है या नहीं वह देखने के लिए आपको दिखाया जाएगा और इस प्रकार आपका वोटर आईडी डाउनलोड हो जाएगा.

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन : Voter Id Card Online Apply

  1. सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जो इस प्रकार है (https://eci.gov.in/).
  2. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा.
  3. उस पेज में “रजिस्टर वोटर” आईडी नाम से आप्शन आएगा उस पर क्लीक करना होगा.
  4. उसके आपको “create account” पर क्लीक करना होगा.
  5. फिर उसके बाद आपको अपना “account create” करना होगा.
  6. अगर आप पहली बार अपनी वोटर आईडी बना रहे है तो आपको खंड नंबर 6 का फॉर्म खोलना होगा.
  7. उसके बाद न्यू वोटर आईडी का “Form” निकल आएगा.
  8. उस फॉर्म में आपको अपनी पूरी जानकारी जो फॉर्म में पूछी गयी है उसको ध्यान से बहना है.
  9. उसके बाद आपको अपने पुरे दस्तावेज को “Upload” करना होगा फिर आपके सामने केप्चा कोड आएगा.
  10. उन केप्चा को भरके नीचे “submit” के बटन पर क्लीक करना है.
  11. फिर आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जायेगा ,उन से आप अपना वोटर आईडी को ट्रेश कर सकते है.

वोटर आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज : Voter ID Card Download 2024

  • आवेदक का आधार कार्ड.
  • आवेदक की पासवर्ड साइज़ फोटो.
  • आवेदक के हस्ताक्षर.
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है.
  • जन आधार नंबर.
  • जन्म प्रमाण पत्र.
  • आवेदक का स्थायी पता.
  • मोबाईल नंबर.
  • सरकार के द्वारा चिन्हित किया गया एक होलोग्राम (जो सरकारी कार्ड होने proof होता है).

Voter ID Card List Download

  • अगर आप वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको “इलेक्शन कमिशन” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा.
  • इसके होम पेज में आपको मेनू में “Election” का ऑप्शन दिखाई देगा इसके अंतर्गत आपको Download वोटर list को सिलेक्ट करना है.
  • सिलेक्ट करने पर आपके सामने “नया पेज ओपन” होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होगी.
  • इसमें आपको अपना नाम , पिता /पति का नाम , जिला ,तहसील , वार्ड सभी जानकारी भरनी है ध्यान रहे जानकारी भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटी नहीं होनी चाहिए फिर उसके के बाद केप्चर कोड डालकर Submit बटन को दबा देना है.
  • उसके बाद आपके सामने “Voter List” खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट मोबाइल पर घर बेठे देख सकते हैं.
WhatsApp ChannelClick Hear
Telegram GroupClick Hear
You Tub ChannelClick Hear
WhatsApp GroupClick Hear

Voter ID Helpline Number

हेल्पलाइन नंबर -1800111950

Advertisement

FAQs. वोटर आईडी मोबाइल फोन से कैसे डाउनलोड करें के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

1. मैं अपना वोटर आईडी कार्ड मोबाइल फोन पर कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

दो तरीके हैं:

1. एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से:

  • https://www.nvsp.in/ पर जाएं।
  • “e-EPIC डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
  • अपना EPIC नंबर या फॉर्म नंबर दर्ज करें।
  • जन्म तिथि और कैप्चा भरें।
  • “सर्च” पर क्लिक करें।
  • “डाउनलोड” पर क्लिक करें।
  • अपना पिन दर्ज करें।
  • आपका e-EPIC डाउनलोड हो जाएगा।

2. वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से:

  • वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलें और “e-EPIC डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
  • अपना EPIC नंबर या फॉर्म नंबर दर्ज करें।
  • जन्म तिथि और कैप्चा भरें।
  • “सर्च” पर क्लिक करें।
  • “डाउनलोड” पर क्लिक करें।
  • अपना पिन दर्ज करें।
  • आपका e-EPIC डाउनलोड हो जाएगा।

2. e-EPIC क्या है?

e-EPIC मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है। यह एक सुरक्षित डिजिटल दस्तावेज है जिसे आप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड और स्टोर कर सकते हैं।

3. क्या e-EPIC का उपयोग मतदान के लिए किया जा सकता है?

हां, e-EPIC का उपयोग मतदान के लिए किया जा सकता है। यह भौतिक मतदाता पहचान पत्र के समान वैध है।

4. e-EPIC डाउनलोड करने के लिए मुझे क्या चाहिए?

  • आपको अपना EPIC नंबर या फॉर्म नंबर पता होना चाहिए।
  • आपके पास एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

5. यदि मुझे अपना EPIC नंबर या फॉर्म नंबर नहीं पता है, तो मैं क्या कर सकता हूं?

  • आप https://www.nvsp.in/ पर जाकर अपना EPIC नंबर ढूंढ सकते हैं।
  • आप अपने संबंधित निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करके भी अपना EPIC नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

6. यदि मुझे e-EPIC डाउनलोड करने में कोई समस्या हो रही है, तो मैं क्या कर सकता हूं?

  • आप https://www.nvsp.in/ पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप 1950 पर कॉल करके वोटर हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं।

7. क्या e-EPIC सुरक्षित है?

हां, e-EPIC सुरक्षित है। यह एन्क्रिप्टेड है और इसे पासवर्ड द्वारा सुरक्षित किया जाता है।

8. क्या मैं e-EPIC को अपने प्रिंटर से प्रिंट कर सकता हूं?

हां, आप e-EPIC को अपने प्रिंटर से प्रिंट कर सकते हैं।

9. क्या मुझे e-EPIC डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क देना होगा?

नहीं, e-EPIC डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

10. क्या e-EPIC डाउनलोड करना अनिवार्य है?

नहीं, e-EPIC डाउनलोड करना अनिवार्य नहीं है। आप अभी भी भौतिक मतदाता पहचान पत्र का उपयोग मतदान के लिए कर सकते हैं।

voter id search by name, voter id card online apply, voter id download with epic number, Voter id download, वोटर कार्ड डाउनलोड MP, Voter ID Card Download with Photo, वोटर कार्ड डाउनलोड महाराष्ट्र, पहचान पत्र डाउनलोड उत्तर प्रदेश, मोबाइल से पहचान पत्र कैसे निकाले, वोटर कार्ड डाउनलोड राजस्थान, वोटर कार्ड डाउनलोड छत्तीसगढ़, Voter ID Card Download 2024

e epic download, e epic card download, voter id download, voter id card download with photo, epic number, voter id download with epic number, e-epic download kaise kare, epic number search, voter id card download with photo, voter id card check online, voter list download, voter id track status, color voter id download,

2 thoughts on “Voter ID Card Download 2024 : वोटर आईडी कार्ड मोबाइल से कैसें डाउनलोड करें”

  1. Pingback: Mukhyamantri Vayoshri Yojana Online Apply 2024 : महाराष्ट्र मुख्यमंत्री वयोश्री योजना ऑनलाइन आवेदन

  2. Pingback: माय वोटर हेल्पलाइन एप से घर बैठे बनाएं वोटर आईडी : My Voter Helpline App Se Voter Id Banaye Ghar Se 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top